Raj Kundra Urfi Javed: उर्फी जावेद का नाम अपने कभी न कभी तो सुना होगा। अगर नाम सुना होगा तो उसको देखने के बाद शायद आपको याद आ जाए। उर्फी जावेद जैसे अपने कपड़ो के पहनावे को लेकर सोशल मीडिया मैं ट्रोल होती रहती है, वैसे ही कभी-कभी वह अपने तीखी जुबान को लेकर ट्रोल होती है। इसी बीच शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने उर्फी के कपड़े को लेकर बस मजाक मैं कुछ कह दिया तो उर्फी जावेद ने राज कुंद्रा का जमकर धज्जियां उड़ाई और बहुत कुछ कह दिया। चलिए विस्तार से जानते है आखिर मामला क्या है।
Raj Kundra और Urfi Javed के बीच कैसे छिड़ा बवाल?
दरअसल, राज कुंद्रा स्टैंडअप कॉमेडी मैं लोगो से बात कर रहे थे। उसी बात के दौरान पैपराजी पर बात होने लगी तो राज कुंद्रा कहते है की ‘अगर मुझे किसी ने पिछले दो सालो मैं प्यार दिया है तो वह पपाराजी है। क्योंकि इनके सिर्फ दो ही स्टार है, एक मैं और दूसरी उर्फी जावेद, और मीडिया यही देखती है की राज कुंद्रा क्या पहनेगा और उर्फी जावेद क्या नहीं पहनेगी। बस यही से शुरू होता है बवाल। राज कुंद्रा की ये 5 शब्द लोगो को तो बहुत मजेदार लगी, लेकिन उर्फी को राज की इस बात से मिर्ची लगी।
Urfi Javed ने Raj Kundra को क्या कहा?

जब उर्फी को ये बात पता चली की राज कुंद्रा ने उन्हें कहाँ है की “उर्फी जावेद क्या नहीं पहनेगी” तो इस पर उर्फी जवाब देती हुई अपने इंस्टाग्राम पर लिखती है “दूसरो को नंगा करके पैसा कमाने वाला अब मेरी कपड़ो पे कमेंट करेगा” इसके आगे वह लिखती है “सॉरी नॉट सॉरी पोर्न किंग“.
उर्फी ने राज कुंद्रा को ये जवाब अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उर्फी ने राज कुंद्रा के स्टैंडअप कॉमेडी का वीडियो शेयर किया है और उस पर अपना गुस्सा दिखाते हुए लिखती है जो मैंने आपको ऊपर बताया है।
आपको बता दे की जब भी कोई उर्फी जावेद को कुछ बोलता है तो वह उसको मुंहतोड़ जवाब देती है। वह यह नहीं देखती है की उसके सामने कितने बड़े लोग है, उर्फी से पंगा लेना मतलब अपने जीवन पर कहर बरसाना हुआ। इन कमेंट पर लेकर Raj Kundra और Urfi Javed के बीच बवाल छिड़ा हुआ है, अब देखा जाए कौन किसको सॉरी बोलता है।
ये भी पढ़े: Amit Bhadana का नया वेब सीरीज SSC का Trailer हुआ रिलीज़, इस दिन होगा EP 1 रिलीज़
Raj Kundra ने Urfi Javed को क्या कहाँ?

दरअसल, राज कुंद्रा एक स्टैंडअप कॉमेडी मैं अपने दर्शको से बात कर रहे थे। उसी बीच कुछ बात छिड़ी जिस पर राज कुंद्रा मजाक करते हुए कहते है की पिछले कुछ सालो मैं मीडिया बस ये देखती है राज कुंद्रा क्या पहनेगा और उर्फी जावेद क्या नहीं पहनेगी। बस राज ने इतना ही कहा था। उन्होंने बस ये मजाक मैं कहा था क्योंकि वह स्टैंडअप कॉमेडी कर रहे थे और वहा पर लोगो को हसना ही होता है।
ये भी उर्फी जावेद को बुरी लगी और उसने राज कुंद्रा को पोर्न किंग कह डाला। ऐसा उर्फी ने इसलिए कहाँ क्योकि कुछ साल पहले राज कुंद्रा ऐसे केश मैं फसे थे और तभी से वह अपने फेस पर मास्क लगाकर चलते है।
इतना ही नहीं उर्फी ने राज कुंद्रा को ये भी कहा की दूसरो को नंगा करके पैसा कमाने वाला अब मेरी कपड़ो पे कमेंट करेगा। इसके बाद से दोनों की ओर से कोई कमेंट नहीं आया है।
आप का कहना है, किस की गलती है, अपना जवाब हमें नीचे कमेंट करके बताए। ऐसे ही मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।