Royal Enfield shotgun 650: भारतीय बाजार मैं रॉयल एनफील्ड के कई वेरिएंट उपलब्ध है, लेकिन कंपनी रॉयल एनफील्ड का ऐसा वैरिएंट लॉन्च करने वाले है जो मार्किट मैं आते ही तहलका मचाने वाला है। हम जिस बुलेट बाइक की बात करे रहे है वह है रॉयल एनफील्ड shotgun 650, जिसकी फीचर्स लॉन्च से पहले ही लीक हो गई है। इसमें आपको पावरफुल इंजन के साथ स्टाइलिश डिज़ाइन मिलने वाला है। जानकारी के मुताबिक इसकी लॉन्चिंग मार्च 2024 मैं हो सकती है। चलिए विस्तार से जानते है shotgun 650 Royal Enfield के बारे मैं।
Royal Enfield shotgun 650 Look
रॉयल एनफील्ड shotgun 650 के स्टाइलिश लुक की बात करे तो वह इसको देखने से ही पता चल रहा है। इसमें आपको सिंगल फ्लोटिंग-स्टाइल सीट, कटा हुआ फ्रंट और रियर फेंडर, एक छोटा ट्यूबलर हैंडलबार, बार-एंड मिरर और मोटा टायर मिलने वाला है। इसमें आपको अल्युमिनियम पॉलिश किया हुआ मिलेगा जो बाइक के लुक को और जबरजस्त बनाता है।
इसके फ्रंट मैं आपको ड्यूल डिस्क ब्रेक सिस्टम मिलता है, जो बाइक का लुक और अच्छा बनाता है। हालांकि जब ये पूरी तरह बनकर तैयार हो जायेगा तो इसका लुक और भी ज्यादा बवाल लगेगा।
ये भी पढ़े: Best Mileage Bike Under 70000: इस साल का बेस्ट माइलेज और सस्ता वाला बाइक
Royal Enfield shotgun 650 Features

रॉयल एनफील्ड द्वारा अभी shotgun 650 के फीचर्स के बारे मैं अभी कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं दी गई, किन्तु सूत्रों से इसके फीचर्स के बारे मैं जानकारी प्राप्त हुई है। रिपोर्ट के अनुसार इस बाइक मैं आपको स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, वास्तविक समय, स्टैंड अलर्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न बाय टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स मिलने की संभावना है।
इसके अलावा आपको इसमें ब्रेकिंग सिस्टम के लिए फ्रंट मैं 320mm का डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है, वही रियर ब्रैकिंग के लिए 240mm का सिंगल रोटर सिस्टम मिलता है।
फीचर्स | डिस्क्रिप्शन |
---|---|
Engine | 648cc Parallel-Twin Engine |
Power | 47bhp @ 7,250 rpm |
Torque | 52Nm @ 5,000 rpm |
Transmission | 6-speed gearbox |
Front Break System | 320mm Disc |
Rear Break System | 240mm Single Rotor |
Front Suspension | Telescopic Forks |
Rear Suspension | Preload-adjustable Twin Springs |
Wheels Type | Solid Aluminum Block Wheels |
Launch Date | March 2024 (Expected) |
Price In India | 3 to 3.5 lakh rupees (ex-showroom) |
Competitor | Suzuki V-Strom 650 XT |
Royal Enfield shotgun 650 Engine

यदि रॉयल एनफील्ड shotgun 650 मॉडल मैं इंजन की बात की जाए तो आपको इसमें 648 cc का पावरफुल Parallel Twin Engine मिलने वाला है, जो 7250 आरपीएम (RPM) पर 47 bhp का पॉवर और 5000 आरपीएम पर 52 Nm का टार्क जनरेट करता है। इसमें आपको 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
ये भी पढ़े: TVS Apache RR 310 स्पोर्ट्स बाइक के सामने कोई बाइक नहीं टीक पाएगा, देखे कीमत, माइलेज, और फीचर्स
Royal Enfield shotgun 650 Launch Date in India
रॉयल एनफील्ड shotgun 650 को भारत मैं मार्च 2024 को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इसके लॉन्चिंग के बारे मैं कंपनी की ओर से ऑफिसियल कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, अन्य सूत्रों से जानकारी मिला है, की इसकी लॉन्चिंग 2024 मैं मार्च के शुरुआत मैं की जा सकती है।
Royal Enfield shotgun 650 Price
यदि रॉयल एनफील्ड shotgun 650 के कीमत की बात की जाए तो जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत भारतीय बाजार मैं 3 से 3.5 लाख रूपये एक्स शोरूम हो सकती है।
Royal Enfield shotgun 650 Rival
भारतीय बाजार मैं देखा जाए तो इस बाइक की तुलना किसी से नहीं की जा सकती है। लेकिन, सुजुकी और स्ट्रोम 650 एक्सटी बाइक है जो 648 cc इंजन के साथ आती है।