SIM Card Interesting Facts: आज के समय हर किसी के पास स्मार्टफोन होता है और अगर स्मार्टफोन है तो सिम कार्ड को जरूर उपयोग करते होंगे। सिम कार्ड के बिना कोई भी फ़ोन बेकार है। इसके बिना न आप कॉल कर सकते है और न ही इंटरनेट चला सकते है। इसलिए एक मोबाइल फ़ोन मैं सिम कार्ड (SIM Card) का होना अनिवार्य है।
सिम कार्ड तो आप सभी कई सालो से उपयोग करते होंगे पर क्या आपको पता है की सिम कार्ड का एक कोना कटा हुआ क्यों होता है। कंपनी उसको तो बिना कटा हुआ भी बना सकती है। आज इस आर्टिकल मैं हम यही जानने वाले है की सिम कार्ड का एक कोना कटा हुआ क्यों होता है।
सिम कार्ड का एक कोना कटा हुआ क्यों होता है (sim card ka ek kona kata hua kyon hota hai)
आपको बता दे की सिम कार्ड का एक कोना इसलिए कटा होता है ताकि लोग उसको सही से सही जगह पर लगा सके। इससे लोगो को पता चलता है की सिम को कैसे लगाना चाहिए। कुछ लोग सिम कार्ड को उल्टा लगा देते है। इसलिए इसके कार्नर मैं कटा हुआ होता है।
अगर आसान शब्दो मैं कहे तो सिम कार्ड सीधा है या उल्टा, इसकी पहचान की जा सके इसलिए इसका डिज़ाइन ऐसा बनाया जाता है ताकि सिम कार्ड को सही तरीके से लगाया जा सका। यही वजह है की सिम कार्ड का कोना कटा हुआ होता है।
सिम कार्ड का फुल फॉर्म क्या होता है (SIM Card Full Form)

सिम कार्ड का फुल फॉर्म ग्राहक पहचान मॉड्यूल (Subscriber Identity Module) होता है। इसको ग्राहक पहचान मॉड्यूल (Subscriber Identification Module) भी कहते है।
- S – सब्सक्राइबर
- I – आइडेंटिटी (I)
- M – मॉड्यूल
ये भी पढ़े: Jalebi Ko English Mein Kya Kahate Hain: जलेबी को इंग्लिश मैं क्या कहते है।
सिम कार्ड कैसे बनता है
सिम कार्ड को बनाने के लिए प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाता है। सबसे पहले सिम कार्ड का एक छोटा टुकड़ा बनाया जाता है जिसका एक कार्नर कटा हुआ होता है। उसके बाद उसमे सिलिकॉन का चिप लगाया जाता है। यह किसी भी सिम कार्ड को काम करने के लिए जरुरी है।
जब सिम बन जाता है तब उसको अलग-अलग नेटवर्क जैसे जियो, एयरटेल, आईडिया आदि के साथ कनेक्ट किया जाता है और उसके बाद बाजार मैं इसे सेल करने के लिए भेजा जाता है। जब ग्राहक सिम कार्ड को मोबाइल मैं डालते है तब उनको कस्टमर के आइडेंटिटी कार्ड से वेरीफाई करने के बाद चालू किया जाता है। इस तरह सिम कार्ड काम करता है।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे शेयर करना न भूले। आप हमारे टेलीग्राम और गूगल न्यूज़ को भी फॉलो कर सकते है।