litti chokha business idea in hindi: महंगाई और बेरोजगारी लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। अभी के समय अगर आराम की ज़िंदगी जीना है तो पैसा बहुत ज़रूरी है। अगर आपके पास पैसा नहीं है तो कोई पूछने वाला नहीं है। यहाँ तक की जब आपको पैसे की जरूरत होगी तो कोई पैसा देने वाला नहीं होगा। इसलिए किसी भी निर्भर ना रहे। अपना ख़ुद का व्यापार करे और पैसा कमाए।
अगर आप सोच रहे है की आपको कौन सा बिजनेस करना चाहिए जिससे आप पैसा कमा सके, तो आज आपको एक ऐसा Small Business Idea बताने वाला हूँ जिसे शुरू करके आप महीनें का अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते है। मैं जिस बिजनेस की बात कर रहा हूँ, वह है लिट्टी चोखा का बिजनेस (litti chokha ka business). आपको इस बिजनेस को शुरू करके के लिए ज्यादा पैसे की ज़रूरत नहीं है। चलिए जानते है litti chokha business कैसे शुरू करे।
litti chokha business से डेली ₹1200 से ₹1500 कमाए
हम जिस बिजनेस आईडिया की बात कर रहे है वह है लिट्टी चोखा का बिजनेस (Litti Chokha Ka Business)। लिट्टी चोखा बिहार का सबसे प्रसिद्ध पकवान है जिसे लोग बड़े चाव के साथ खाते है। लेकिन अब इस पकवान को भारत के हर जगहों पर पसंद किया जाने लगा है। अभी के समय फास्ट फ़ूड का बिजनेस बहुत चल रहा है। लोग इस बिजनेस को शुरू करके महीनें का अच्छा कमाई कर रहे है। अगर आपके पास 3,000 रुपये भी है तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है।
ये भी पढ़े: Popular Business Idea: कम पूँजी मैं शुरू करे ये दमदार बिजनेस, महीनें मैं होगा धाकड़ कमाई
कैसे शुरू करे litti chokha business?
सबसे पहले आप एक जगह का चुनाव कर ले जहाँ पर आपको इसका बिजनेस करना है। ऐसा जगह चुने जहाँ पर लोगों का आना जाना लगा रहता हो। उसके बाद आपको एक ठेला की ज़रूरत होगी। अगर ठेला नहीं है तो आप एक फ़ोल्डेबल टेबल खरीद सकते है जो एक हजार तक मैं मिल जाएगा। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए बस आपको इतने चीजो की जरूरत होगी।
ऐसे शुरू करे लिट्टी चोखा बिजनेस, जिससे होगी ज्यादा कमाई
अगर आप इस बिजनेस से ज्यादा से ज्यादा कमाई करना चाहते है तो आपको कुछ चीजो का ध्यान रखना होगा। जैसे आप लिट्टी बहुत ज़्यादा टेस्टी बनाए, ताकि जब एक बार लोग खाये तो उनको बार-बार खाने की आदत हो जाए। लिट्टी के साथ आपका चोखा भी चटपटा होना चाहिए। साथ ही जहाँ पर आप दुकान रखे, वहाँ साफ़ सफाई भी रखें। इससे लोग आपके दुकान मैं बार-बार आना पसंद करंगे। इस तरह आप लिट्टी-चोखा बिजनेस से ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकते है।
litti chokha business मैं लागत और मुनाफा
अगर इस बिजनेस को शुरू करने मैं लागत की बात की जाए तो आप 3,000 तक मैं इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। अगर आप ₹30 प्लेट लिट्टी चोखा बेचते है और एक दिन मैं अगर 50 प्लेट भी बेचते है तो एक दिन का आपका कमाई ₹1500 हो जाएगा। अगर इसमें बनाने का खर्चा निकाल दिया जाए तो ₹1200 आराम से बच जाएगा।
ये भी पढ़े: Profitable Business Idea: लखपति नहीं, करोड़पति बना देगा यह बिजनेस, हर महीने होगी बंपर कमाई
निष्कर्ष
आज इस आर्टिकल मैं मैंने आपको एक ऐसा Small Business Idea के बारे मैं बताया हूँ जिसे शुरू करके आप महीनें का अच्छा ख़ासा कमाई कर सकते है। एक छोटे बिजनेस से ही आप कुछ बड़ा का सकते है। इसलिए अगर आपको पैसे की जरूरत है तो इस बिजनेस के बारे मैं सोच सकते है। अगर मन मैं कोई सवाल हो तो हेम नीचे कमेंट करके पूछ सकते है। आप हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करे सकते है।