Small Business Idea: आज के समय एक साधारण प्राइवेट जॉब करने वालो की सैलरी 12 हजार रूपये होती है। जिसमे उन्हें 8 से 12 घंटे का काम करना पड़ता है। क्या अपने कभी ऐसा सोचा है की आपके मेहनत और समय के अनुसार आपको सही वेतन दिया जाता है। मेरे अनुसार तो बिलकुल नहीं। 8 घंटे का काम करके अगर आप 12 हजार महीने कमाते है तो ये कुछ भी नहीं है।
आपको अच्छी तरह पता है की आज के समय इतने पैसे से किसी तरह घर का खर्चा निकल पाता है। इससे तो अच्छा है एक छोटा-मोटा व्यापार। एक चाय बेचने वाला भी महीने का 20 से 25 हजार रूपये कमाता है।
आज इस आर्टिकल मैं आपको एक ऐसा बिजनेस आईडिया बताने वाला हूँ, जिसे आप शुरू करके महीने का 50 हजार रूपये कमा सकते है। चलिए जानते है उस Small Business Idea के बारे मैं।
यह है वह Small Business Idea
ऑफिस मैं काम करने वालो का सबसे बड़ा समस्या होता है सुबह-सुबह नाश्ता बनाना। उनके पास उतना समय नहीं होता है की वह सुबह उठ कर Breakfast बना सके। इसलिए आप “Breakfast Business” शुरू कर सकते है और महीने का अच्छा कमाई कर सकते है।
यह बिजेनस शुरू करना बहुत ही आसान है। आपको इस बिजनेस मैं पहले दिन से ही कमाई होती है और इस बिजनेस को ना चलने का कोई भी सवाल नहीं है। आप नाश्ता मैं कुछ भी रख सकते है जैसे की पराठा, पूरी-सब्जी, मेग्गी, सैंडविच (Sandwich), ब्रेड आमलेट आदि। आप किसी एक प्रकार का Breakfast बिज़नेस शुरू कर सकते है या फिर आप कई प्रकार का नाश्ता बना सकते है। अगर आपको लग रहा होगा की ये बिजनेस करंगे तो लोग क्या बोलेंगे, तो मैं आपको बता दू की ऐसे बहुत बड़े-बड़े लोग है जो Restaurant का बिजनेस करते है। बिजनेस मैं कुछ भी छोटा-बड़ा नहीं होता है।
ब्रेकफास्ट बिजनेस कैसे शुरू करे?

सबसे पहले तो आपको एक ऐसा जगह चुनना है जहाँ पर लोगो का आना जाना लगा रहता हो। जैसे की ऑफिस के आस-पास, कॉलेज के पास, स्टेशन के पास, या फिर अस्पताल के पास भी आप इस बिजनेस को कर सकते है। इन सभी जगहों पर आपका बिजनेस खूब चलने वाला है। आप इस बिजनेस को दुकान लेकर या फिर स्टॉल मैं भी शुरू कर सकते है।
उसके बाद आपको क्या-क्या नास्ता मैं बनाने वाले है उसके लिए एक पोस्टर बनवा ले और उसे अपने स्टॉल के पास या दुकान के पास लगा ले। जिससे लोगो को पता चलेगा की आपके यहाँ क्या-क्या Breakfast मिलता है।
इस बिजेनस मैं सबसे बड़ी एक बात का ख्याल रखे की अपने दुकान के पास साफ-सफाई और कस्टमर के बैठने के लिए टेबल और कुर्सी होना चाहिए। दूसरी सबसे बड़ी चीज आपको नास्ता टेस्टी के साथ हैल्थी बनाना है। आपको नाश्ता बनाने के लिए सही Quality का सामना यूज़ करना चाहिए।
इस बिजनेस मैं लागत और मुनाफा?
अगर इस बिजनेस में Investment की बात की जाए तो आप इसे 20 हजार तक मैं शुरू कर सकते है। आपको इससे कम भी लग सकता है इस बिजनेस को शुरू करने मैं। वही अगर Profit Margin की बात की जाए तो आप दिन का आराम से 2 से 3 हजार का बिजनेस कर सकते है। महीने मैं आप 50 हजार से ज्यादा की कमाई कर सकते है। एक प्राइवेट जॉब से अच्छा तो यह Small Business Idea है।
आप अगर 12 हजार प्राइवेट जॉब से ज्यादा कमाना चाहते है तो इस बिजनेस को शुरू करने के बारे मैं सोच सकते है। आपको यह Business Idea कैसा लगा, हमें कमेंट मैं जरूर बताए। अगर कोई सवाल हो तो हमें कमेंट बॉक्स मैं पूछ सकते है।