Small Business Idea with Low Investment: नमस्कार दोस्तों, आशा करता हूँ की आपको इस वेबसाइट मैं नए-नए बिजनेस आईडिया सिखने को मिल रहे है। वैसे तो हमारे चारो तरफ बिजनेस ही बिजनेस है। अगर आप अपने घर से बाहर निकलते है और किसी व्यक्ति को ठेले पर फल, सब्जी बेचते हुए देखते है तो वो भी एक बिजनेस है। कोई एक छोटे से दुकान मैं मोची का काम कर रहा है तो वह भी एक बिजनेस है। यानि देखा जाए, हर तरफ बिजनेस ही बिजनेस है।
अगर आप भी कोई बिजनेस करने को सोच रहे है तो आज इस पोस्ट मैं आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे मैं बताने वाला हूँ जो शुरू करना बहुत आसान है। यहाँ तक बिजनेस को स्टार्ट करने मैं आपको ज्यादा निवेश की भी जरुरत नहीं है।
हमारे चारों तरफ बिजनेस की भरमार है बस कमी हैं तो उसे शुरू करे की। बहुत सारे लोग बिजनेस मैं असफल इसलिए हो जाते है क्योकि वह बिजनेस को समझे बिना शुरू कर लेते है। चलिए जानते है, आखिर वह बिजनेस आईडिया क्या है, जिसे शुरू करके आप महीनों का लाखो कमा सकते है।
यह है बिजनेस आईडिया
Small Business Idea with Low Investment: हमलोग जब सुबह उठते है तो हमें किस चीज की जरुरत होती है नास्ते की, ताकि नास्ते करने के बाद दिन के आधे दिन का काम किया जा सके। जब तक एनर्जी नहीं मिलेगी, तबतक कोई काम नहीं हो सकता है। आज का बिजनेस आईडिया भी यही है “नास्ते की दुकान”. यह एक छोटा सा बिजनेस आईडिया है जो आप आसानी से शुरू कर सकते है।
आप जब सुबह-सुबह बाजार मैं जाएँगे तो आपको बहुत सारे नास्ते दुकान देखने को मिलेंगे। नास्ते दुकान वाले दिन का बस 4 से 5 घंटे काम करते है और दिन का 2000 रूपये से ज्यादा का कमाई करते है।
इस बिजनेस को शुरू करना बहुत ही आसान है और लागत भी ना के बराबर लगने वाला है। इसके अलावा इस बिजनेस के लिए न आपको मार्किट रिसर्च की जरुरत है और ना ही किसी स्किल की। आप भी ये बिजनेस को शुरू करके महीने का अच्छा-खासा कमाई कर सकते है।
ये बिजनेस को सुनते ही आपको लगा होगा, इतना सा छोटा बिजनेस, वह भी नास्ते है। लोग क्या कहेंगे और सोचेंगे। बिजनेस छोटा या बड़ा नहीं होता है। अगर आप यह सब सोच कर बिजनेस करेंगे तो कभी भी एक बिजनेसमैन नहीं बन सकते है।
ये भी पढ़े: Small Startup Business Idea – अब तक का सबसे तूफानी बिजनेस आईडिया, लाखों की कमाई करे [2023]
इस बिजनेस को शुरू करने मैं लागत और मुनाफा
Small Business Idea with Low Investment: अगर नास्ता दुकान के बिजनेस मैं लगने वाले लागत की बात की जाए तो लगभग 3 से 4 हजार तक का हैं। इतने लागत मैं आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। जिसमें आपको सिर्फ एक ठेला और नास्ते बनाने की सामग्री लेना है। बर्तन, गैस सिलिंडर सब तो आपके घर मैं होगा ही। अगर नहीं होगा तो आप छोटा सिलिंडर ले सकते है।
इस बिजनेस मैं मुनाफे की बात करे तो आप दिन का 3000 हजार रूपये आराम से कमा सकते है। अगर उसमे से खर्चा को निकाल दिया जाए, तो भी आपको दिन का 2000 रूपये का प्रॉफिट होगा, और महीने का 60,000 रुपए।
आप शुरू मैं इस बिजनेस से प्रॉफिट कमाने के लिए मत करना, उतना प्रॉफिट खुद आ जाएगा। जब आपके पास कस्टमर बन जाए तब धीरे-धीरे प्रॉफिट करने का सोचे।
ये भी पढ़े: ₹700 का मशीन लगाकर, ₹60,000 महीनें की कमाई करे घर से – Low Investment Business Idea
कैसे शुरू करे इस बिजनेस को
Small Business Idea with Low Investment: इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक जगह की जरुरत होगी। आप ऐसे जगह इस बिजनेस को शुरू कर सकते है, जहाँ पर ज्यादातर स्टूडेंट या ऑफिस मैं काम करने वाले रहते हो। ये लोग सुबह का नास्ता बहार ही करना सही समझते है। अगर आपको ऐसा जगह मिल जाए तो आपके लिए अच्छा रहेगा।
अब आपको यह सुनिश्चित करना है की नास्ते मैं आपको क्या रखना है। आप नास्ते मैं बहुत कुछ रख सकते है जैसे की पूरी सब्जी, पराठा (आलू, गोबी, अंडा), मेग्गी, झाल मुरी, इत्यादि। आपके पास बहुत सारे options है नास्ते दुकान की।
आपको सुबह 5 बजे ही नास्ते का ठेला लगा देना है और 10 बजे तक खुला रख सकते है। आप इस बिजनेस को दो लोग मिल कर सकते है, इससे क्या होगा की काम आसानी होगा। एक लोग नास्ता को तैयार कर सकते है दूसरे कस्टमर को नास्ता दे सकते है।
आप लोगो को नास्ता पेपर प्लेट मैं दे सकते है, इससे आपको प्लेट को साफ करने की टेंशन नहीं रहेगी। बस इतना ही करना है नास्ते के बिजनेस को शुरू करने के लिए।
ये भी पढ़े: Unique Small Business Idea: ये बिजनेस आईडिया कोई नहीं बताता है, क्योंकि कमाई है छप्परफाड़
नास्ते दुकान के बिजनेस से महीने का लाखो कैसे कमाए?
Small Business Idea with Low Investment: अगर देखा जाए तो आप नास्ते दुकान के बिजनेस से महीने का 40 हजार रूपये तक आराम से कमा सकते है। पर अगर आप चाहते ही की आपकी कमाई महीनें मैं लाखो की हो तो, आप थोड़ा सा दिमाग लगा सकते है।
जैसे मान लीजिए, आप पराठा नास्ते की दुकान कर रहे है। तो आप तीन से चार प्रकार का पराठा रखे, जैसे की आलू का पराठा, अंडे का पराठा, प्याज का पराठा, गोभी का पराठा, और मूली का पराठा। इससे यह फायदा होगा की आप हर पराठे की कीमत अलग-अलग रख सकते है। इससे आपका सेल ज्यादा होगा। जैसे आलू पराठा की कीमत 20 रूपये रख सकते है। अंडे पराठा की कीमत 50 रूपये रख सकते है। आप मार्किट मैं थोड़ा पता लगा की अगर कोई इसका बिजनेस कर रहा है, किस कीमत पर पराठा बेच रहा है। आप शुरुआत मैं उससे कम कीमत रखे।
इसके अलावा आप यह कर सकते है, पराठा के साथ-साथ चाय भी रख सकते है। क्योकि पराठा चाय के साथ अच्छा लगता है। इस तरह आपका चाय भी सेल हो जाएगा और आप चाय की कीमत 7 रूपये कप रख सकते है।
अगर कोई एक आलू का पराठा खाता है और चाय भी लेता है तो आपका सेल 27 रूपये का हो गया। तो इस तरह आप नास्ते दुकान के बिजनेस से महीने का लाखो रूपये आराम से कमा सकते है।
निष्कर्ष – Small Business Idea with Low Investment
आशा करता हूँ की आपको मेरा यह Small Business Idea with Low Investment अच्छा लगा होगा। अगर आप कुछ का एक छोटा बिजनेस शुरू करके महीने का अच्छा-खासा कमाई करना चाहते है तो अभी इस बिजनेस को शुरू करे। इस बिजनेस मैं मुनाफे की चिंता मत कर, वह खुद आएगा इस बिजनेस से। अगर इस बिजनेस से जुड़ा कोई सवाल हो तो हमें कमेंट बॉक्स मैं पूछ सकते है।