Small business idea: बिजनेस तो करना चाहते है पर कौन सा बिजनेस करें जिसमें ज्यादा Investment ना भी लगे और शुरू हो जाए। क्या यह सवाल आपके भी मन मैं है। तो आज इस लेख मैं आपको आपके सवाल का जवाब मिल जाएगा और एक Best Small Business Idea भी जिससे शुरू करके आप डेली 1000 से 2000 आराम से कमा सकते है।
किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले एक बात का धियान रखे की कोई भी बिजनेस छोटा नहीं होता है। आज के समय अगर आप रास्ते मैं चलेंगे तो आपको चारो तरफ सिर्फ बिजनेस ही बिजनेस देखेगा। जैसे चाय की दुकान, नास्ते का दुकान, सैलून का दुकान, नमकीन का दुकान, किराने का दुकान, इत्यादि। हर तरफ छोटा-बड़ा बिजनेस आपको देखने को मिलेगा। अगर ये लोग सोचते की यह बिजनेस तो बहुत छोटा है कैसे शुरू करे, तो आज भारत देश मैं सिर्फ गरीबी होता। इसलिए इस चीज को अपने मन से निकल दे और कोई भी बिजनेस आपको अच्छा लगता है, तो उसे शुरू करे।
आज मैं आपको जिस बिजनेस आईडिया के बारे मैं बताने वाला हु, इसे आप Low Investment मैं शुरू कर सकते है। चलिए जानते है आखिर वह बिजनेस आईडिया क्या है, जिससे आप प्रतिदिन 1000 से 2000 कमा सकते है।
नास्ते की दुकान से प्रतिदिन 1000 से 2000 कमाए
नास्ते की दुकान का बिजनेस शुरू करके आप महीने का 20000 आराम से कमा सकते है। ये एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप कम पैसे की निवेश से शुरू कर सकते है। सुबह उठकर नाश्ता बनाना, बहुत लोगो को पसंद नहीं है खास कर उन लोगों को जो डेली ऑफिस जाते है या पढ़ने के लिए कोचिंग।
ये लोग सुबह-सुबह नाश्ता बहार ही करना चाहते है। अब आप नास्ते मैं कई प्रकार की चीज रख सकते है, जैसे की पूरी सब्जी, पराठा, चाय-ब्रेड, और वह सभी चीज जो लोग नाश्ता मैं खाना पसंद करते है।
आप यह बिजनेस वैसे इलाके मैं खोले जहाँ पर ज्यादा स्टूडेंट और Office Worker रहते हो। इससे आपके बिजनेस का growth जल्दी से होगा, और आप महीनें का अच्छा खासा कमाई करने लगेंगे।
आपको प्रतिदिन बस सुबह 6 बजे से लेकर 10 बजे तक ही काम करना है। उसके बाद आप पुरे दिन फ्री हो जायेंगे। इसके लिए आपको एक दुकान की जरूरत होगी। अगर आप अभी दुकान लेने की हालत मैं नहीं है या नहीं मिल रहा है तो आप एक ढेला ले सकते है, जिसमे आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। मैं उम्मीद करता हु की आपको ये Small Business Idea अच्छा लगा होगा।
ये भी पढ़े: Business Idea with Zero Investment: एक पैसा लगाने की जरूरत नहीं, अभी शुरू करें और 50000 महीने कमाए !
नास्ते की दुकान मैं लगनी वाली सामग्री
- नास्ते बनाने और खाने के लिए बर्तन
- गैस सिलेंडर
- नास्ते दुकान को स्थापित करने के लिए ठेले
- नास्ते खाने के लिए तीन-चार टेबल और चेयर
नास्ते की दुकान का बिजनेस शुरू करने के लिए बस आपको इन चीजों की जरुरत है। मुझे लगता है इनमे से बहुत कुछ आपके घर पर होगा, जैसे की बर्तन, गैस सिलेंडर और टेबल-कुर्सी। अगर आपके पास ठेला नहीं है तो आप इसको rent पर भी ले सकते है, जो की आपको आसानी से मिल जाएगा।
ये भी पढ़े: Village Business Idea in Hindi – गांव मैं शुरू करें ये बिजनेस, होगी मोटी कमाई।
नास्ते दुकान का बिजनेस शुरू करने मैं लागत
दोस्तों, मैं हमेशा कोशिश करता हु की आपको ऐसे बिजनेस के बारे मैं, जिसे आप कम लागत मैं भी शुरू कर सकते है। Naste Dukan ka business शुरू करने मैं भी आपको कम पैसा निवेश करना पड़ेगा। चलिए एक बार इसमें लगने वाले लागत के बारे मैं जान लेते है।
- नास्ते बनाने और खाने के लिए बर्तन, जिसमे कुछ आपके घर मैं होंगे नहीं तो लगभग 2000 मैं सारा बर्तन आ जायेगा।
- गैस सिलेंडर जो 1000 रूपये मैं आ जाएगा।
- नास्ते दुकान को स्थापित करने के लिए ठेले, जो की रेंट पर आपको 1500 महीनें मैं मिल जाएगा।
- टेबल-कुर्सी प्लास्टिक वाला आपको 3000 तक मैं मिल जाएगा।
यानि देखा जाए तो आपको इस बिजनेस को शुरू करने मैं कम से कम 7000 रुपया invest करना होगा। मेरे ख्याल से यह बहुत ज्यादा नहीं है, जिसे आप एक-दो महीनें के अंदर कमा लेंगे।
ये भी पढ़े: 15+ Best Manufacturing Business Ideas In Hindi 2023: मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आईडिया हिंदी मैं!
नास्ते दुकान के बिजनेस मैं होने वाला मुनाफा
बिजनेस के अंत मैं यही देखा जाता है की Profit कितना हुआ, जिससे आप पता लगा सकते है की आपको बिजनेस मुनाफे मैं चल रहा है या घाटे मैं। चलिए जान लेते है, नास्ते दुकान के बिजनेस मैं आप महीने का कितना मुनाफा कमा सकते है।
अगर आप 30 रुपया प्लेट नास्ता बेचते है, और एक दिन अगर आप 50 प्लेट भी नास्ता बेचते है तो एक दिन का आपका कमाई 1500 हुआ। अगर इसमें आप नास्ते बनाने की सामग्री का खर्चा निकाल देते है, तो आपके हाथ मैं 1000 रुपया बचा। इस मुनाफे से अगर महीने का देखे तो 30000 रुपया।
इतना पैसा आजकल एक जॉब करने वाला मुश्किल से कमा पाता है। 30000 तो हम मान कर चलते है पर अब इससे कही ज्यादा कमायेंगे। तो कैसा लगा ये Business Idea.
ये भी पढ़े: 100+ Fast Food Business Name Ideas – फास्ट फूड बिजनेस नाम आइडियाज
निष्कर्ष – Small Business Idea
मुझे उम्मीद है की आपको यह Small Business Idea पसंद आया होगा और आपके अंदर इस बिजनेस को शुरू करने की इक्छा जागी होगी। अगर आप ये बिजनेस खुद नहीं करना चाहते है तो किसी को काम पर भी रख सकते है। आप बस दुकान पर पैसे का लेनदेन संभाल सकते है। अगर आपके मन मैं इस बिजनेस को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेंट मैं पूछ सकते है। मुझे आपके सवाल का जवाब देने मैं बहुत खुशी होगी। फिर मिलते है, किसी और बिजनेस आईडिया के साथ, तबतक के लिए धन्यवाद।