Small Fast Food Business Idea: आजकल ना जाने बाज़ार मैं कितने तरह के फास्ट फ़ूड मिलते है। बाजार मैं आपको हर एक दो कदम के बाद फास्ट फ़ूड का दुकान मिल जाएगा। लोगों को चटपटा खाना बहुत पसंद है। यही कारण है की फास्ट फ़ूड का बिजनेस बढ़ता जा रहा है। यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमे मैं लागत कम और कमाई ज़्यादा है। आज मैं आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आईडिया लेकर आया हूँ जिसे शुरू करके आप दिन का हज़ार रुपये का मुनाफा आराम से कर सकते है।
फास्ट फूड का बिजनेस सुन कर लगता है यह तो छोटा मोटा बिज़नेस है लेकिन इस छोटे बिजनेस मैं इतनी कमाई है जितना एक इंसान जॉब करके कमा सकता है। कोई भी बिजनेस छोटा या बड़ा नहीं होता है। अगर आप यह सोचकर बिजनेस करंगे की यह छोटा है तो कभी भी आप बिज़नेसमैन नहीं बन सकते है। अपने मन से यह बात निकल दे की बिजनेस सिर्फ़ बड़ा करना चाहिए। चलिए जानते है आख़िर वह कौन सा बिजनेस है, जिसमे आप दिन का हज़ार रुपया मुनाफा कमा सकते है।
एगरोल का बिजनेस
Egg Roll Ka Business: भारत मैं एगरोल का बिजनेस काफी चर्चित है। लोगों को एगरोल खाना बहुत पसंद है, यहाँ तक कि मुझे भी। यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसमे लागत कम और कमाई तगड़ा है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक दुकान या ठेला की ज़रूरत होती है। इसके अलावा रोल बनाने के लिए सामग्री जैसे की अंडा, प्याज, गाजर, तेल, मिर्च, बनाने के लिए तावा, मसाला, इत्यादि वो छोटे-छोटे समान लगते है जो रोल बनाने मैं जरूरत है।
ये भी पढ़े: 3 Small Business Ideas: लखपति बनना है तो घर से शुरू करे ये बिजनेस, मुनाफा ही मुनाफा है
एगरोल का बिजनेस कैसे शुरू करे?
Egg Roll Ka Business Kaisey Shuru Kare: इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको जगह का चुनाव करना होगा। आप ऐसे जगह पर इस बिजनेस को शुरू करे जहाँ पर लोगों का आवागमन लगा रहता हो। उसके बाद आपको दुकान की ज़रूरत होगी। अगर दुकान नहीं मिलता है तो आप ठेला मैं ही इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। ठेला आप रेंट पर ले सकते है या खरीद भी सकते है। इसके अलावा आप अपने बिजनेस का कोई यूनिक नाम रख सकते है, जैसे छत्तीसगढ़ का फेमस बेबफा एगरोल वाला, या कोई ओर फास्ट फूड नाम रख सकते है।
एगरोल बिजनेस के लिए सामग्री
Egg Roll बिजनेस के लिए आपको निम्लखित सामग्री की जरूरत होती है, जैसे की:
नॉन स्टिकी स्लाइसर जिसे एग रोल को बनाने और पलटने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। गैस सिलिंडर, टिश्यू पेपर, सब्जी रखने केलिए बर्तन, घर से बनाये हुए एगरोल के पराठे रखने के लिए बर्तन, घी तेल इत्यादि। इसके अलावा आपको मसाला की भी ज़रूरत होगीऔर सबसे ज़रूरी चीज सोस।
आम तौर पर एग रोल के अन्दर प्याज और शिमला मिर्च को भुनकर बनाई गई सब्जी का इस्तेमाल किया जाता है और कई लोग इसके साथ साथ चीज का भी इस्तेमाल करते हैं, ताकि अंडा रोल के स्वाद को बढाया जा सके। इसके अलावा चाट मसाला, धनिया इत्यादि का भी इस्तेमाल सब्जी में किया जा सकता है। आप इन सभी सामग्री को घर पर तैयार करके पहले ही ला सकते है, ताकि आपका समय बच सके और ज्यादा-ज्यादा एगरोल बेच सके।
ये भी पढ़े: Business Idea: हो जाए मालामाल, शुरू करे ये बिजनेस और डेली का 2000 हज़ार मुनाफा कमाए
एगरोल बिजनेस शुरू करने मैं क्या खर्चा आएगा?
अगर इस बिजनेस की लागत की बात की जाए तो आपको ज्यादा नहीं बल्कि 5000 तक का उसका पूरा सामान खरीदने मैं खर्चा आएगा। इसमें सबसे जरुरी चीज है, दुकान या ठेला, गैस सिलिंडर, बर्तन। बाकि सब छोटा मोटा सामान है, जैसे की अंडा, मसाला, सब्जी, तेल इत्यादि। यह सभी 2000 तक मैं आ जाएगा। यानि कुल मिलकर आप थोड़े से लागत मैं इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। शुरुआत छोटे से करे उसके बाद धीरे-धीरे अपने बिजनेस को आगे बढ़ाए। यही एक अच्छे बिजनेसमैन की निशानी है।
एगरोल बिजनेस मैं मुनाफा
सब जरुरी चीज है बिजनेस मैं मुनाफा। मुनाफा है तो बल्ले-बल्ले नहीं तो क्या ही बताए, आपको पता है। एगरोल बिजनेस मैं अगर मैं मुनाफे की बात करे तो तगड़ा मुनाफा है। आपको रोजाना कम-से-कम 300-500 रूपये का सामान लाना है, जिसमे अंडा, रोल बनाने का सामान, सब्जी, तेल, इत्यादि। उसके बाद उसमे मुनाफा 1000 से 2000 तक का है।
मान लीजिए आपके एगरोल की कीमत 50 रुपया है और एक दिन मैं आप कम से कम अगर आप 30 रोल भी बेचते है तो आपकी एक दिन की कमाई 1500 रूपये हुई। जिसमे अगर आप 500 रूपये सामान कर खर्चा बहार निकल दे तो, आपके पास फिर भी 1000 रूपये को मुनाफा हुआ। अब किसी दिन आप इससे भी ज्यादा रोल बेचेंगे तो और ज्यादा मुनाफा होगा। कुल मिलकर देखा जाए तो इस बिजनेस मैं मुनाफा बहुत है। अगर आप इस बिजनेस को करनी की सोच रहे है तो अभी शुरू करे।
निष्कर्ष – Small Fast Food Business Idea
आशा करता हु की आपको यह Small Fast Food Business Idea पसंद आया होगा। ऐसी बहुत सारे बिज़नेस आइडियाज भारत मैं है, बस आपको उसको शुरू करने की इक्छा होनी चाहिए। आप ऐसे छोटे बिजनेस से एक दिन बड़ा कर सकते है। अगर आपको यह बिजनेस आईडिया पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवार मैं शेयर करे ताकि उन लोगो को भी इस बिजनेस आईडिया के बारे जानकारी मिल सके। ऐसी ही और बिजनेस आईडिया के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते है।
FAQ’s
एगरोल बिजनेस शुरू करने मैं क्या खर्चा आएगा?
एगरोल बिजनेस को शुरू करने मैं आपको कम से कम 10000 रुयपे तक का खर्चा आ सकता है।
एगरोल बिजनेस मैं कितना मुनाफा है?
एगरोल बिजनेस एक ऐसा फ़ास्ट फ़ूड बिजनेस मैं जिसमे बहुत ज्यादा मुनाफा है। फास्ट फूड की जितनी भी बिजनेस है सब मैं तगड़ा मुनाफा है। आप दिन का 1000 से 2000 तक का मुनाफा आराम से कमा सकते है।
एगरोल बिजनेस का बिजनेस कहा पर शुरू करना चाहिए?
अगर आप अच्छी कमाई करना चाहते है तो एगरोल का बिजनेस ऐसे जगह पर शुरू करे जहाँ पर लोगों का आना जाना लगा रहता हो। जैसे मॉल के पास, कॉलेज या कोचिंग के पास।