Small Investment Business Idea In Hindi: क्या आप एक छोटे से बिजनेस से 3 महीने मैं 15 लाख रूपये कमा सकते है, शायद आपका जवाब ना ही होगा। आज इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पता लग जाएगा की आप कैसे 3 महीने मैं 15 लाख रूपये की कमाई कर सकते है। हमारे देश मैं बिजनेस का भरमार है। बस कमी है तो बिजनेस करने वालो की। 100 मई से 90 लोग बिजनेस इसलिए नहीं कर पाते है क्योंकि की उनके पास पैसा नहीं होता है और होता भी है तो वह सोचते है बिजनेस नहीं चला तो क्या होगा। सिर्फ 10 लोग ही बिजनेस कर पाते है क्योकि वह ऐसा बिजनेस करते है जिसका पहले से डिमांड है या वह पहले अच्छी तरह से मार्किट रिसर्च कर लेते है।
आज जो बिजनेस आईडिया मैं आपको बताने वाला हूँ, अगर अपने वह बिजनेस कर लिया तो आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता है। बस आप बिजनेस करने की ठान ले तभी यह संभव हो पाएगा। चलिए फिर, जानते है वह Small Investment Business Idea क्या है।
इस बिजनेस को शुरू करके आप 3 महीने मैं 15 लाख रूपये कमा सकते है?
आज इस आर्टिकल मैं जो बिजनेस आईडिया बताने वाला हूँ, उसे आप अपने घर की छत या 10 / 10 के कमरे मैं शुरू कर सकते है। दरअसल, यह केसर का बिजनेस (Saffron Business) है। केसर का नाम सुनते ही आपको अंदाजा हो गया होगा की आप कितना कमाई कर सकते है। इसके साथ आपके मन मैं यह भी सवाल आ रहे होंगे की केसर की खेती तो कश्मीर या ठंडे वाले शहर मैं की जाती है। अब चाहे आप दिल्ली, पंजाब, झारखण्ड, बिहार, राजस्थान से है तो आप भी केसर की खेती पायेंगे और इससे पैसा कमा पायेंगे।
ये भी पढ़े: Business Idea: ये छोटा मशीन घर बैठे कमा कर देगा 2 लाख रूपये महीना, जाने पूरा डिटेल
कैसे शुरू करे इस बिजनेस को?
Saffron Ki Kheti Kaise Kare: हमारे भारत मैं केसर की खेती सिर्फ कश्मीर मैं होती है, क्योंकि वहाँ का मौसम ठंडा होता है। लेकिन, अब आप भारत मैं किसी भी राज्य से है तो आप इसकी खेती कर सकते है। इसलिए लिए आपको एक 10/10 का कमरा चाहिए जहाँ पर सूरज की रोशनी काफी कम आती हो। उसको बाद आपको उस कमरे के अंदर ऐसा वातावरण बनाना है जैसा केसर की खेती के लिए जरुरी होता है। इसके लिए आपको AC, चिलर (Chiller), थर्मोकोल, और Fogging Machine की जरुरत पड़ेगी।
इसके अलावा आपको केसर का बीज (Saffron Seed) लेना पड़ेगा। आपको सीड लेते समय यह धियान रखना है की वह अच्छी Quality का हो तभी उसमे फूल आएगा। बस इतने सारे सामग्री से आप केसर के खेती का बिजनेस शुरू कर सकते है। अगर आपको यह बिजनेस करना हो यह सीड कहा मिलेगा, इसकी जानकारी चाहिए तो आप यहाँ क्लिक करे सकते है।
पूँजी और लागत क्या है?
अगर इस बिजनेस को शुरू करने के लिए लागत की बात जी जाए तो आपको पूरा सेटअप के लिए लगभग 6 से 7 लाख तक का खर्चा आ सकता है। यह आपको One Time Investment होगा। उसके बाद बस पैसा ही पैसा।
एक किलो केसर की कीमत मार्किट मैं 5 लाख रुपया है। अगर आप 10/10 कमरे मैं केसर की खेती करते है तो आप 3 किलो तक केसर तैयार कर सकते है। केसर की खेती साल के 3 से 4 महीने की जाती है जो की सितम्बर से दिसंबर महीने तक की जाती है। यानि आप बस तीन महीने केसर की खेती करके 15 लाख रूपये कमा सकते है।
इस तरह आप केसर के खेती का बिजनेस करके 3 महीने मैं 15 लाख कमा सकते है। इसकी खेती कैसे की जाती है आप यूट्यूब से फ्री मैं सिख सकते है। अगर आपको यह Small Investment Business आईडिया पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है। ऐसे बिजनेस आईडिया के लिए आप हमें टेलीग्राम और गूगल न्यूज़ पर फॉलो कर सकते है।
ये ही पढ़े: Startup Business Idea: छोटे से कमरे से शुरू होने वाला स्टार्टअप बिजनेस, हर महीने 90 हजार कमाए