Bread Making Business Idea: भारत ही नहीं बल्कि पुरे देशभर मैं ब्रेड का उपयोग किया जाता है। कुछ लोग इसे सुबह-सुबह नास्ते के रूप मैं खाना पसंद करते है तो कुछ लोग अगल-अलग प्रकार की डिश बनाकर खाना पसंद करते है। बाजार मैं इसकी डिमांड हमेशा रहती है। अगर हमारे देश की बात करे तो न जाने हर दिन कितने लाख ब्रेड की बिक्री होती होगी।
यदि आप बिजनेस मैं इन्वेस्टमेंट करने का सोच रहे या फिर कोई नया बिजनेस बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आपके पास बेस्ट Opportunity है बिजनेस शुरू करने का। आप ब्रेक मेकिंग बिजनेस (Bread Making Business) शुरू कर सकते है। इस बिजनेस को शुरू करने मैं आपको कम पूँजी की जरूरत होगी और प्रॉफिट भी अच्छा है इस बिजनेस।
आज का Business Idea हमारा यही है जो आपको इस आर्टिकल मैं बताने वाले है। इस बिजनेस को शुरू करके आप महीने का बंपर कमाई कर सकते है। बिजनेस ऐसा करना चाहिए जो सालो भर चले और जिसकी डिमांड कभी भी कम न हो। इस बिजनेस को आप ब्रेड की फैक्ट्री (Bread Factory) लगाकर शुरू कर सकते है।
ब्रेड का बिजनेस क्यों करना चाहिए (Bread Making Business)
कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले हमारे मन मैं यह सवाल आता ही है की इस बिजनेस को क्यों शुरू करना चाहिए। दरअसल, हमारे देश मैं रोजाना ब्रेड की जरूरत होती। घर से लेकर दुकान, हर जगह इसका उपयोग है। इसकी डिमांड भरपूर है। यही वजह है की आपको इस बिजनेस को शुरू करना चाहिए। दूसरी सबसे बढ़ी बात यह है यदि आपके पास पैसा नहीं है तो आप सरकार से भी मदत ले सकते है। सरकार की ओर से चलाई जा रही PM Mudra Yojana के तहत आप इस व्यापार को शुरू करने के लिए मदद ले सकते है।
कम पैसे मैं शुरू करे ब्रेड मेकिंग बिजनेस

यदि आपके पास इन्वेस्टमेंट करने के लिए ज्यादा पैसा नहीं है तो आप इस बिजनेस को छोटे स्तर से शुरू कर सकते है। जिसके लिए आपको कम से कम 5 लाख रूपये इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत होगी। जब आप Bread Business से कमाई करने लगे तब आपको इसको धीरे-धीरे बड़े लेवल पर लेकर जा सकते है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ जरुरी सामग्री की जरूरत होगी जैसे की फैक्ट्री लगाने के लिए लगभग 600 से 900 वर्गफीट की जगह, जहां पर आप Bread Factory Setup कर सके।
इन सामग्री की होगी जरूरत
ब्रेड बिजनेस शुरू करने मैं अगर सामग्री की बात करे तो आपको कुछ जरुरी चीज लेनी होगी, जैसे की:
- मशीन
- बिजली पानी की सुविधा
- कर्मचारी (बिजनेस प्लान के मुताबिक)
- Dough Kneading Machine (अनुमानित कीमत 50 हजार से 1 लाख)
- Bread Slicing Machine (अनुमानित कीमत 30 हजार से 50 हजार रूपये)
- ओवन (अनुमानित कीमत 50 हजार से 1 लाख रूपये)
ये सब कुछ जरुरी सामग्री थी जो आपको Bread Business को शुरू करने मैं जरूरत होगी। इस सभी सामग्री को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीको से आर्डर कर सकते है। इसके अलावा आपको ब्रेड बनाने के लिए रॉ मटेरियल की जरूरत होगी जैसे की मैदा, चीनी, तेल, कैल्शियम पाउडर, सुखी खमीर और पैकेजिंग के लिए सामग्री की जरुरत होगी।
लाइसेंस की होगी जरूरत
जैसे की हम सब जानते है ब्रेड का बिजनेस फ़ूड केटेगरी मैं आता है तो इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन की भी जरूरत होगी जो की आसान प्रोसेस है। आपको इस बिजनेस के लिए FSSAI License और GST नंबर की जरूरत होगी। आपके फैक्ट्री मैं आग जैसे ओवन का भी काम होने वाला है, तो इसके लिए आपको राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से NOC भी लेने की जरूरत होगी। यही आप अपने इस बिजनेस को ब्रांड बनाना चाहते है तो इसके लिए भी आपको रजिस्ट्रेशन की जरूरत पढ़ सकती है।
ब्रेड बिजनेस मैं होने वाला मुनाफा

अगर इस बिजनेस मैं होने वाले मुनाफे की बात करे तो बाजार मैं एक ब्रेड की कीमत 25 रूपये से लेकर 50 रूपये तक की होती है। जबकि इसका मेकिंग कॉस्ट (Making Cost) बहुत ही कम होता है। अगर अनुमान लगाया जाए तो आप शुरुआत मैं इस बिजनेस से महीने का 1,00,000 रूपये की कमाई कर सकते है। आप प्रोडक्ट की क्वालिटी और इसकी मार्केटिंग करके अपने कमाई को ओर भी बढ़ा सकते है। आप ऑनलाइन से ज्यादा अपने लोकल मार्किट मैं ज्यादा फोकस करे इससे आपको कमाई ज्यादा होगी।
यदि आपको यह बिजनेस आईडिया पसंद आया होगा तो आप इसे शुरू करने के बारे मैं सोच सकते है। कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स मैं पूछ सकते है।