Small Business In Hindi: आज के समय हर कोई प्रॉफिट बिजनेस शुरू करना चाहता है ताकि वह कम मार्जिन मैं मोटा कमाई कर सके। लेकिन, सबसे बड़ी दिक्कत आती है बिजनेस के Investment को लेकर। आखिर कौन सा बिजनेस शुरू करे जिससे आपको High Profit मिले। किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको इन्वेस्टमेंट तो करना ही पड़ता है। कोई बिजनेस ज्यादा लागत मैं शुरू होता है तो कोई बिजनेस ज्यादा निवेश मैं।
लेकिन, आज इस आर्टिकल मैं आपको एक ऐसे स्माल बिजनेस (Small Business) के बारे मैं बताने वाला हूँ, जिसे आप अपने घर पर शुरू कर सकते है वह भी बहुत कम लागत पैसे मैं। इसके अलावा जो बिजनेस आईडिया बताने वाला हूँ, उसमे आप 200 से 300 प्रतिशत तक का प्रॉफिट कर सकते है। चलिए फिर विस्तार से जानते है उस बिजनेस के बारे मैं।
Customize Printing Business
आज हम जिस बिजनेस की बात कर रहे है वह है कस्टमाइज प्रिंटिंग बिज़नेस जिसका मार्किट मैं खूब डिमांड है। दरअसल, ये एक ऐसा बिजनेस है जिसमे लोग अपने इक्छा अनुसार टीशर्ट, कॉफी मग, पिल्लो कवर, मोबाइल कवर आदि पर फोटो प्रिंट करवाते है। इस प्रकार के प्रोडक्ट का Making Cost बहुत ही कम होता है। इन सारे प्रोडक्ट मैं जिस इंक मटेरियल का उपयोग होता है उसकी कीमत मात्र 2 रूपये का आता है।
इस बिजनेस की सबसे बड़ी बात यह है की आपको बस एक मशीन की जरुरत है और ये सारा काम हो सकता है। चलिए जानते है कैसे आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है।
इस बिजनेस को कैसे शुरू करे?
सारा अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते है तो सबसे पहले आपको Sublimation printing machine की जरुरत होगी जो की आपको सारे प्रोडक्ट जैसे टीशर्ट, पिल्लो कवर, कॉफी मग, फोटो फ्रेम आदि पर प्रिंट करने मैं मदत करेगा।
ये सारा काम आपको एक मशीन करके देगा। ये मशीन आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से मिल जाएगा। आप अलग-अलग प्रकार का प्रोडक्ट माँगा सकते है और उसपर प्रिंटिंग करके उस प्रोडक्ट को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह परसेल कर सकते है।
अगर आप इस बिजनेस को ऑफलाइन यानी स्टोर पर शुरू करना चाहते है तो आपको सबसे पहले एक ऐसा लोकेशन देखना होगा जहाँ लोगों का आवागमन लगा रहता हो। आप किसी कॉलेज या मॉल के आस पास इस बिजनेस को ऑफ़लाइन शुरू कर सकते है।ऑनलाइन के लिए आप Amazon, Flipkart जैसे platform पर अपना प्रोडक्ट सेल कर सकते है।
ये भी पढ़े: Business Idea: छोटा मशीन, बड़ा मुनाफा, 4000 रोजाना कमाओ, डिमांड इतनी की पूरा नहीं कर पाओगे
लागत और मुनाफा
इस बिजनेस की लागत की बात करे तो आप 20 से 25 हज़ारे तक मैं एक छोटे से स्तर पर इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। अगरआप घर से शुरू करते है इस बिजनेस को। वही अगर आप Store लेकर इस बिजनेस को करते है तो आपको ज्यादा Investment करना पड़ सकता है। आपको स्टोर का डेकोरेशन करने मैं खर्चा आ सकता है। वही इस Business से आप रोजाना 5 से 6 हजार तक का मुनाफा कमा सकते है। महीने मैं आप लाख रुपये आराम से कमा सकते है।
अगर आप बिजनेस मैं इन्वेस्टमेंट करना चाहते है तो आप इस बिजनेस को स्टार्ट करने के बारे मैं सोच सकते है। अगर आपके मन मैं इस बिजनेस को लेकर कोई सवाल है तो हमे कमेंट मैं पूछ सकते है। टेलीग्राम पर फॉलो करे।