Business Idea In Hindi: आज के समय एक अच्छी सैलरी वाला जॉब बहुत ही मुश्किल से मिलता है। अगर मिल भी जाए तो ना जाने पूरे दिनभर मैं कितने बार मालिक का डाट और गाली सुनना पड़ता होगा। हर कंपनी के मालिक को बस काम चाहिए। अगर आप अच्छे से भी काम करेंगे तो उनको लगता है ये काम ही नहीं करता है। ऐसे मैं अच्छा है की अपना कोई छोटा बिजनेस शुरू करे और बिना किसी के गाली सुने महीने का अच्छा कमाई करे।
देखिए, आज के समय बिजनेस की कमी है। कमी है तो वह बिजनेस करने वालो का। हम मिडिल क्लास के लोग होते ही ऐसे है की कोई भी काम करने से पहले से सो बार सोचते है की कही बिजनेस नहीं चला तो क्या होगा। पैसा भी डुब जाएगा और नौकरी भी हाथ से चले जाएगा।
Business Idea In Hindi (बिजनेस आईडिया इन हिंदी)
यहाँ पर आपको कुछ ऐसे बिजनेस आईडिया के बारे मैं बताया हूँ जिसे आप घर बैठे शुरू कर सकते है महीने का 50 हजार रुपए से ज्यादा की कमाई कर सकते है। आपकी जिसमे रूचि लगे आप वह बिजनेस शुरू कर लीजिएगा।
अगर जीवन मैं कुछ बड़ा करना है तो थोड़ा रिस्क तो लेना ही चाहिए। खेर, आज आपको मैं जो बिजनेस आईडिया बताने वाला हूँ उसमे बिजनेस ना चलने का कोई सवाल ही नहीं है और आपका पैसा भी नहीं डूबने वाला है। बस अगर आप मेरे बताए गए तरीको से बिजनेस शुरू करते है तो। चलिए भी जानते है उस बिजनेस के बारे मैं जिससे आप शुरू करके महीने का 50 हजार से ज्यादा कमा सकते है।
1. टिफ़िन सर्विस का बिजनेस
पढ़ाई करने वालो और प्राइवेट जॉब करने करने वालो का सबसे बड़ी समस्या होता है खाना बनाने का। ऐसे मैं या तो वह बाहर होटल मैं खाना खाते है या टिफ़िन सर्विस लेते है। अगर आप ऐसे शहर मैं है कोचिंग, कॉलेज, ऑफिस हो आप वह पर टिफ़िन सर्विस का बिजनेस शुरू कर सकते है। ये बिजनेस आप घर से शुरू कर सकते है। बिजनेस शुरू करने से पहले आपको कुछ कस्टमर बना लेना है जो आपका टिफ़िन सर्विस लेने को तैयार हो जाए और उसके बाद आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। अगर आपको 20 कस्टमर भी मिल जाए और 2500 रूपये महीने टिफ़िन सर्विस दे आप महीने का 50 हजार आराम से कमा सकते है। खर्चा निकालकर 40 रूपये आराम से बच जाएगा। टिफ़िन सर्विस का पूरा बिजनेस आईडिया जानने के लिए यहाँ क्लिक करे।
2. ऑनलाइन ब्लॉग्गिंग बिजनेस
कम पैसे मैं अगर कोई बिजनेस शुरू हो सकता है तो वह ब्लॉग्गिंग बिजनेस है। अगर आपको ब्लॉग्गिंग के बारे मैं थोड़ी भी जानकारी है तो आप इससे महीने का 50 हजार नहीं बल्कि लाखों रूपये भी कमा सकते है। इस काम के लिए आपको थोड़ा समय देना होगा। पर अगर आप थोड़ा रिसर्च करके ब्लॉग्गिंग शुरू करते है तो आप महीने के अंदर Blogging से पैसा कमाना शुरू कर सकते है।
इस फील्ड मैं आपको थोड़ा धैर्य रखना पड़ता है। जल्दी बाजी मैं आप ब्लॉग्गिंग मैं असफल हो सकते है। आज के समय कई ऐसे लोग है जो ब्लॉग्गिंग से हर साल करोड़ो का बिजनेस कर रहे है। अगर आप 15 से 20 हजार का प्राइवेट जॉब कर रहे है तो आपको मैं सलाह दूंगा की आप जॉब छोड़कर ब्लॉग्गिंग मैं अपना समय दे और इसके बिजनेस के रूप मैं देखे। सफलता आपको जरूर मिलेगी।
ये दो बिजनेस आईडिया था जिसको आप शुरू करने के बारे मैं सोच सकते है। अगर बिजनेस से जुड़ा कोई सवाल हो तो हमें कमेंट बॉक्स मैं पूछ सकते है। आप हमारे टेलीग्राम और गूगल न्यूज़ को फॉलो कर सकते है।