Business Idea: अगर आप कम पूँजी लगाकर बिजनेस करने के बारे मैं सोच रहे है तो आप सही जगह पर आ गए है। आज आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे मैं बताने वाला हूँ, जिसे आप कम लागत की पैसे से शुरू कर सकते है और प्रतिदिन 1200 रूपये से ज्यादा की कमाई कर सकते है। यह Business Idea फास्ट फूड से संबंधित है जिसका डिमांड 12 महीने रहता है। अगर अभी के समय मैं जल्दी से जल्दी पैसा कमाना है तो फास्ट फूड एक बेस्ट बिजनेस है। इसमें कोई भी रिस्क नहीं रहता है और मुनाफा ही मुनाफा रहता है। चलिए जानते है आखिर वह Small Business Idea क्या है जिसे आप मात्र 2000 मैं शुरू कर सकते है और दिन का 1200 रूपये कमा सकते है।
इडली और डोसा का व्यवसाय
इडली और डोसा खाना किसी पसंद नहीं है। 100 मैं से 98 लोगों को इडली और डोसा खाना पसंद है। यह एक ऐसा फ़ास्ट फ़ूड बिजनेस है तो कही पर भी शुरू करने से चल सकता है। भारत मैं अभी के समय मैं सबसे ज्यादा चलने वाला अगर कोई बिजनेस है तो वह फास्ट फूड का बिजनेस है। गरीब से गरीब लोग इस बिजनेस को शुरू करके महीने का अच्छा कमाई कर रहे है। अगर आप भी कम पैसे मैं व्यवसाय शुरू करके अच्छी कमाई करना चाहते है तो आप इडली और डोसा का बिजनेस शुरू कर सकते है।
ये भी पढ़े: तरीका मस्त है, अगर यह कर लिया तो कुछ साल मैं 1 हजार बन जाएगा एक करोड़
कैसे शुरू करे इडली और डोसा का बिजनेस
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले ऐसा जगह ढूंढना पड़ेगा जहाँ पर लोगों का भीड़ लगा रहता है जैसे की मॉल, स्टेशन, कॉलेज, कोचिंग जैसे जगह पर यह बिजनेस अच्छे से चलेगा। उसके बाद आपको एक ठेला की जरुरत होगी। अगर आपके पैसा ठेला नहीं और इसके लिए पैसा भी नहीं है तो आप एक फोल्डेबल प्लास्टिक का टेबल के सकते है। इसके साथ आपको गैस की भी जरुरत होगी। इन सभी सामग्री के साथ-साथ आपको इडली और डोसा बनाने का सामान चाहिए होगा। जो की आप 2000 तक मैं ले सकते है। यह एक दिन का सामग्री होगा। जब आप एक दिन कमाई कर लेंगे तब दूसरे दिन के लिए सामान लाए।
इसके साथ आप एक अपने दुकान के नाम का पोस्टर भी बनवा ले जैसे सूरज इडली, डोसा वाला, MBA इडली और डोसा वाला, ऐसे ही कुछ नाम रख ले जिससे लोगो को आपके बिजनेस के बारे मैं पता चल सके।
इस बिजनेस मैं लागत और मुनाफा क्या होगा?
अगर इस बिजनेस मैं लागत की बात की जाए तो आप इडली और डोसा का व्यवसाय 2 से 5 हजार तक मैं शुरू कर सकते है। आप पहले छोटे लेवल से शुरू करे, उसके बाद बिजनेस को बड़े करने के बारे मैं सोचे। इस बिजनेस मैं मुनाफा ही मुनाफा है। अगर आप 50 रूपये प्लेट इडली और डोसा बेचते है और दिन का अगर 50 प्लेट भी बेच दिए जो की आसानी से बीक जाएगा, तो एक दिन का 2500 रूपये का कमाई करते है। अगर इसमें इडली और डोसा का खर्चा निकाल दे तो आप एक दिन का 1200 से 1500 रूपये आराम से कमा लेंगे। यानि महीने एक 40 हजार का मुनाफा।
अगर इस बिजनेस से जुड़ा कोई सवाल हो तो हमें कमेंट करके पूछ सकते है। आप हमें टेलीग्राम और गूगल न्यूज़ पर फॉलो कर सकते है।