Small Business Idea: अगर आपके जीवन मैं पैसे की तंगी बनी रहती है तो आप एक छोटा सा व्यापार शुरू कर सकते है जिससे आपके पैसे की समस्या का समाधान हो जाएगा। अभी के समय मैं महंगाई इतनी ज्यादा हो गई है की आप एक प्राइवेट जॉब से अपने घर का भी खर्चा मुश्किल से निकाल पायेंगे। आगे आने वाले समय मैं भी महंगाई और ज्यादा बढ़ने वाला है। इसलिए अपने फ्यूचर के बारे सोचे और पहले से कोई ऐसा बिजनेस शुरू ले ताकि आने वाले समय मैं कोई समस्या ना हो।
आज के समय मैं बिजनेस आईडिया की कमी नहीं है। बस कमी है तो लोगों की सोच मैं की हम छोटा बिजनेस कैसे कर सकते है। अगर लोग देखेंगे तो क्या बोलेंगे। यही वजह है की बहुत सारे लोग बस 10 से 12 हजार का प्राइवेट जॉब करने मैं अपना पूरा जीवन निकाल देते है। कोई भी इंसान आज बड़ा बना है तो वह एक छोटे से बिजनेस से ही बना है। भारत का सबसे Popular Ecommerce वेबसाइट Flipkart पहले सिर्फ किताब बेचा करता था और आज के समय यह करोड़ो की कंपनी है। अगर आज इस कंपनी को बनाने वाले यह सोचते की किताब कौन बेचेगा तो आप सोचो यह कंपनी आज कहाँ पर होता। इसलिए कोई भी छोटा व्यापार, एक बिजनेस ही होता है। आज एक चाय बेचने वाला, किसी कंपनी मैं काम करने वालो से ज्यादा पैसा कमाता है।
आज इस आर्टिकल मैं आपको को जो भी बिजनेस आईडिया बताने वाला हूँ, इसे आप कम पूंजी मैं शुरू करके महीने का 30 से 40 हजार तक की कमाई कर सकते है। चलिए जानते है आखिर वह Small Business Idea क्या है।
मसाला और ब्लैक चाय का व्यापार (Masala And Black Tea Business)
चाय का बिजनेस सुनकर आपको लगा होगा इतना छोटा बिजनेस से क्या होगा। तो भाई और बहन जी आपको बताना चाहता हूँ की अगर आप प्राइवेट मैं जॉब करके 25 हजार महीना कमाते है तो एक चाय बेचने वाला 40 रुपया महीना कमाता है। वह भी बिना किसी की गली सुने हुए। जब मन करता है छुट्टी और जब मन करे काम करने तो करे। लेकिन जॉब करने वाला ऐसा नहीं कर सकता है।
आपको चाय तो बेचना है पर वह भी मसाला चाय (Masala Tea) और लाल चाय (Black Tea). बहुत सारे लोग दूध वाला चाय पीना पसंद नहीं करते है। इसलिए आप इसके जगह मसाला चाय और निम्बू वाला चाय का बिजनेस कर सकते है। आप इस बिजनेस को 10 हजार से कम लागत मैं शुरू कर सकते है। आप जितना टेस्टी चाय बनायेंगे, आपका बिजनेस उतने जोरो-सोरो से चलेगा। आप इस बिजनेस को ऑफिस के आस-पास, कॉलेज या कोचिंग के पास, स्टेशन के पास कर सकते है। अगर इस बिजनेस मैं कमाई की बात करे तो आप दिन का 2000 रूपये तक का बिजनेस कर सकते है और महीने मैं 40 हजार से अधिक की कमाई कर सकते है।
इसलिए अगर आप ऐसे बिजनेस की तलाश रहे है जिससे आप कम पूँजी मैं शुरू करके सालो भर 30 से 40 हजार कमा सके तो आप इस बिजनेस को शुरू करके महीने का अच्छा कमाई कर सकते है। यह एक सबसे बेस्ट Small Business Idea है।
ये भी पढ़े: प्राइवेट जॉब को करे बाय-बाय, घर से शुरू करे ये बिजनेस, 50,000 महीना होगी आमदनी
गोलगप्पा व चाट फास्ट फूड का बिजनेस
आज के समय अगर कोई बिजनेस खूब चल रहा है तो वह फ़ास्ट फ़ूड का बिजनेस है। आप गोलगप्पा व चाट फास्ट फूड का बिजनेस शुरू करके महीने का 30 से 40 हजार आराम से कमा सकते है। आप इस बिजनेस को ऐसी जगह शुरू करे जहाँ पर लोगों का आना जाना लगा रहता हो या भीड़-भाड़ वाला इलाका हो। इस बिजनेस को आप 10 हजार की लागत मैं शुरू कर सकते है।
अगर आप बिजनेस करके महीने का 40 हजार से ज्यादा की कमाई करना चाहते है तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। ऐसे बिजनेस को करने मैं किसी भी प्रकार का शर्म ना करे। यह एक सबसे अच्छा Small Business Idea है। यह कुछ बिजनेस आईडिया था जिसे आप 10 हजार की लागत मैं शुरू करके महीने का 30 से 40 हजार तक कमाई कर सकते है। अगर आपका कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है। आप हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो कर सकते है।
ये भी पढ़े: घर मैं खाली बैठने से अच्छा है, शुरू करे ये 3 बिजनेस, होगी 25 से 30 हजार महीने की कमाई