5 Best Suspense Crime Thriller Hindi Web Series: यदि आप हिंदी वेब सीरीज देखने मैं रूचि रखते है तो आज आपके लिए ऐसे ही 5 बेस्ट सस्पेंस क्राइम थ्रिलर हिंदी वेब सीरीज लेकर आए जिसे देखने के बाद आप रूह काप जाएगा। समय निकलकर आप ये वेब सीरीज जरूर देखे, क्योंकि ये वेब सीरीज के इतिहास मैं सबसे सस्पेंस वाली वेब सीरीज है। इन सभी वेब सीरीज मैं इतना सस्पेंस है की पूरा वेब सीरीज देखने के बाद ही आपको पता चल पाएगा।
5 Best Suspense Crime Thriller Hindi Web Series
- Scam 2023
- The Freelancer
- Aakhri Sach
- Kaalkoot
- The Jengaburu Curse
5. Scam 2023 Suspense Thriller Hindi Web Series

यदि आपने स्कैम 2023 वेब सीरीज नहीं देखा है तो कुछ नहीं देखा है। ये एक जबरजस्त सस्पेंस थ्रिलर हिंदी वेब सीरीज है, जिसमे आपको यह दिखाया गया है की कैसे देश मैं सबसे बड़ा घोटाला किया गया। यह वेब सीरीज आपको Sony LIV पर देखने को मिल जाएगी। यह इसी साल सितम्बर मैं रिलीज़ किया गया है। Scam 2003 – The Telgi Story मैं आपको कुल 10 एपिसोड देखने को मिलेंगे।
इस वेब सीरीज को IMDb पर 10 मैं से 8.2 रेटिंग मिला है, जिससे आप अंदाजा लगा सकते है की ये कितना पॉपुलर वेब सीरीज है। Scam 2023 वेब सीरीज को देखने के लिए आपको सोनी लिव का ऐप अपने मोबाइल या स्मार्ट टीवी मैं डाउनलोड करना होगा और उसके बाद आप इस वेब सीरीज को देख सकते है।
4. The Freelancer (Hindi Thriller Web Series)

इस लिस्ट मैं चौथे नंबर पर ‘The Freelancer” जो की इसी साल रिलीज़ हुई है। ये भी एक सस्पेंस थ्रिलर हिंदी वेब सीरीज है जिसको IMDb पर 10 मैं से 8.2 रेटिंग मिला है। इस वेब सीरीज मैं आलिआ नाम की एक लड़की है जो सच्ची कहानी के बारे मैं दिखाया गया है। इस सीरीज मैं यह दिखाया गया है की एक इस्लामिक लड़का आलिआ से शादी करके सीरिया ले जाता है और वहाँ ISIS के हवाले कर देता है। आलिआ के भारतीय रहती है और उसे वहाँ से वापस लाने के लिए Freelancer को चुना जाता है।
सीरिया से आलिआ को वापस लाने के लिए बहुत ही ज्यादा संघर्ष करते है। अब इसका परिणाम क्या निकलेगा, इसे को देखने के बाद ही पता चल पाएगा। इसमें कुल 7 एपिसोड है और इस वेब सीरीज को आप हॉटस्टार ऐप पर देख सकते है। यह एक दिलचप्स सीरीज है और इसको आपको एक बार जरूर देखना चाहिए।
3. Aakhri Sach (Murder Suspense Thriller Web Series)

सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज की लिस्ट मैं तीसरे नंबर पर है ‘आखरी सच‘ जो की एक मर्डर सस्पेंस पर आधारित है। यह वेब सीरीज 2018 मैं हुई सच्ची घटना ‘बुराड़ी कांड’ पर आधारित है। इस सीरीज मैं दिखाया जाता है की एक परिवार के 7 सदस्य आत्महतिया कर लेते है। इन्वेस्टीगेशन के बाद कुछ ऐसे राज सामने आते है दिल दहलाह कर रख देते है।
अब आखिर वह 7 लोग एक साथ आत्महतिया क्यों करते है ये तो वेब सीरीज देखने के बाद ही पता चलेगा। इस वेब सीरीज को IMDb पर 5.2 रेटिंग मिला है। इसको आप हॉटस्टार ऐप मैं देख सकते है।
2. Kaalkoot – Crime Thriller Web Series

इस लिस्ट मैं दूसरे नंबर पर ‘Kaalkoot’ जो की एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है। यह ऐसे पुलिस की कहानी है जो रिटायरमेंट लेना चाहता है, वह अपनी नौकरी से संतुष्ट नहीं है। लेकिन उसके बाद शहर मैं एसिड अटैक होता है, जिसके कारण उस पुलिस को भी उस केस मैं लगा दिया जाता है। अब क्या वह पुलिस अपराधी को पकड़ने मैं कामयाब हो पायेगा, ये तो आपको वेब सीरीज देखने के बाद ही पता चल पाएगा।
ये वेब सीरीज आप ‘Jio Cinema’ मैं देख सकते है। इस वेब सीरीज को IMDb पर 7.9 रेटिंग मिला है।
1. The Jengaburu Curse

Suspense Crime Thriller Hindi Web Series के लिस्ट मैं पहले नंबर पर है ‘The Jengaburu Curse’ वेब सीरीज। इस सीरीज मैं दिखाया गया है की एक प्रोफेसर है जो कुछ दिनों से लापता है। कुछ दिनों के बाद पुलिस को एक लहास मिलती है। लेकिन छानबीन के बाद पता चलता है की वह बॉडी उस प्रोफेसर की नहीं है। अब वह प्रोफेसर को किसने पकड़ा या किसने मारा ये तो सीरीज देखने के बाद ही पता चल पाएगा।
इस वेब सीरीज को IMDb पर 8.8 रेटिंग मिला है। आपको यह सीरीज जरूर देखनी चाहिए। इसे आप ‘Jio Cinema’ ऐप मैं देख सकते है।
तो ये था Top 5 Best Suspense Crime Thriller Hindi Web Series की लिस्ट। ऐसे ही मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।