Top 4 Business Ideas in 2023: नौकरी से जरूरते तो पूरी हो जाएगी पर सपने कभी पूरे नहीं हो सकते है। अमीर तो सिर्फ बिजनेसमैन ही बन सकता है। दुनिया मैं 90% लोग ऐसे है जिनके पास 10% पैसा है, और 10% ऐसे लोग है जिनके पास 90% पैसा है। ये 10% लोग नौकरी तो कभी नहीं करेंगे। यही सब सोच कर कभी-कभी आपका मन करता होगा की चाहे कुछ भी हो जाए बिजनेस करके रहेंगे। एक समय के लिए मान लिया जाए की आपने अपनी सारी सेविंग और कुछ पैसा उधार लेकर किसी बिजनेस की शुरुआत की, दिन-रात करके उस बिजनेस के लिए मेहनत किया और पता चले की वह बिजनेस नहीं चल रहा है तो कैसा लगेगा।
एक डाटा के अनुसार ये पाया गया है की 90% लोग जो बिजनेस शुरू करते है, वह इसी वजह से बिजनेस मैं असफल हो जाते है की उनका बिजनेस नहीं चलता है। अगले साल लगभग 1,67,076 नए बिजनेस की शुरुआत हुई है। हर साल इसकी संख्या बढ़ती ही जा रही। हर इंसान कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले यह जरूर सोचता है की कही बिजनेस बंद तो नहीं हो जाएगा।
पर कैसा रहेगा अगर मैं आपको कुछ ऐसे बिजनेस आईडिया के बारे मैं बताऊ, जिसे शुरू करके आप करोड़ो की कंपनी बना सके। एक ऐसा Unique Business Idea जो profitable रहे और अच्छा पैसा बनाकर दे सके। आज इस आर्टिकल मैं आपको ऐसे Top 4 Business Ideas के बारे मैं बताने वाला हूँ, जो कभी बंद हो ही नहीं सकते है और इसे आप 2023 मैं शुरू करने के बारे मैं सोच सकते है।
1. पहला बिजनेस आईडिया
Amazon कंपनी के बारे मैं तो आपने सुना ही होगा, इस कंपनी की शुरुआत जून 2013 मैं हुई थी और देखते ही देखते ही कुछ ही सालों मैं यह कंपनी हजारो करोड़ का व्यापार करने लगी। एक Data के अनुसार साल 2022 मैं Amazon ने 21,462 करोड़ का बिजनेस सिर्फ भारत मैं किया है। वही दूसरे E-commerce कंपनी Flipkart, जिसकी शुरुआत अक्टूबर 2007 मैं बेंगलुरु से हुई और एक साल मैं यह कंपनी 50 हजार करोड़ का बिजनेस कर रही है। इसी तरह Swiggy कंपनी की शुरुआत 2014 मैं हुई और 2022 तक यह कंपनी 80 हजार करोड़ की कंपनी बन है गई है।
दरअसल मैं आपको यह बताना चाहता हूँ की ये सारी कंपनी कम समय मैं ही Supersonic गति से Grow की है और हजारो करोड़ का व्यापार हर साल कर रही है। अगर आप देखे तो ये सारी कंपनी करती क्या है। यह सारी कंपनी एक जगह से प्रोडक्ट को उठाती है और दूसरे जगह यानि कस्टमर तक पहुँचाती है और उसके लिए वह कुछ Commission का चार्ज करती है।
थोड़ा आप सोचकर देखो क्या इसमें से कोई भी प्रोडक्ट इस कंपनी का नहीं है। नहीं, इस कंपनी ने बस Seller और Buyers के काम को आसान किया है। सेलर को अपना प्रोडक्ट बेचने के लिए कही बाहर नहीं जाना होता है और Buyers को प्रोडक्ट खरीदने के लिए कही जाना नहीं होता है। यही काम Swiggy, Zomato, Uber, Rapido, Delhivery कंपनी कर रही है।
आप भी कुछ इस तरह New Startup बिजनेस के बारे मैं सोच सकते है और अपना खुद का करोड़ो का कंपनी बना सकते है। इसके लिए आप पहले प्लान करे, पूरा बिजनेस का Outline तैयार करे और फिर इसकी शुरुआत करे।
2. दूसरा बिजनेस आईडिया
हर भारतीय का सपना होता है की उनके बच्चे को अच्छी Education मिले और अपनी ज़िंदगी मैं बहुत आगे बढ़े। कई ऐसे माता-पिता होते है जो अपनी पूरी ज़िंदगी, पैसा अपने बच्चे को पढ़ाने मैं निकाल देते है। इसके लिए अच्छी कोचिंग, कॉलेज, ऑनलाइन क्लास देना और जा जाने क्या-क्या करते है।
अगर आपकी भी रूचि Teaching Sector मैं है और कही न कही बच्चे के Education मैं Growth दिला सके तो आप इस सेक्टर मैं बिजनेस करने का सोच सकते है। Udemy की शुरुआत 2004 हुई और आज यह 4 बिलियन डॉलर की कंपनी बन चुकी है। Byju’s की शुरुआत साल 2011 हुई और यह साल 2018 तक 16.5 बिलियन डॉलर की कंपनी बन चुकी थी। Unacademy की शुरुआत 2015 मैं हुई और 2020 तक यह कंपनी 3.4 बिलियन डॉलर की कंपनी बन गई।
आपको मैं इन सारी कंपनी के बारे मैं इसलिए बता रहा हूँ की यह सारी कंपनी कम समय मैं ही Education Sector मैं करोड़ो की कंपनी बन गई है। ऐसे बहुत सारे कंपनी भारत मैं है।
इस बिजनेस को शुरू करने के बहुत सारे तरीके है, जैसे की आप कॉलेज खोल सकते है, स्कूल खोल सकते है, कोचिंग की शुरुआत कर सकते है। इस सेक्टर का मतलब सिर्फ Math, Science, Biology, Reasoning नहीं है, बल्कि अगर आपको डांस आता है तो आप डांस सीखना शुरू कर सकते है। अगर आपको वीडियो एडिटिंग आती है तो बच्चो को वीडियो एडिटिंग सीखा सकते है। हर वह चीज आप इस सेक्टर मैं कर सकते है जिससे कोई कुछ सिख सकता है।
इसलिए अगर आप कुछ ऐसा बिजनेस करने चाहते है जो कभी बंद ही ना हो तो आप Teaching Sector के बारे मैं सोच सकते है। आप इस सेक्टर मैं Invest करके अपनी खुद की करोड़ो की कंपनी बना सकते है।
ये भी पढ़े: New Business Idea: इस तरह कोई नहीं कर रहा है इस बिजनेस को, जो शुरू करेगा लखपति बनेगा
3. तीसरा बिजनेस आईडिया
हमारे देश की सबसे अच्छी बात यह है यहाँ के लोगों को खाना बहुत पसंद है वह भी चटपटा। हमारे यहाँ जिस तरह कई भाषाएँ बोली जाती है वैसी ही कई प्रकार के वयंजन भी मिलते है, जो की खाने मैं स्वादिष्ट और हैल्थी भी होते है। तीसरा बिजनेस आईडिया बहुत ही साधारण है “फूड बिजनेस”. इस सेक्टर मैं आप इन्वेस्ट करके अच्छा-खासा पैसा कमा सकते है।
अगर Zomato और Swiggy की बात की जाए तो इन दोनों कंपनी ने Food Sector और Transport को चुन कर आज करोड़ो की कंपनी बना दी है। इस सेक्टर मैं कई ऑप्शन है, ऐसे की Food Blogging, फूड कार्ट बिजनेस, फूड टीचिंग, रेस्टुरेंट, टिफ़िन सर्विस, और कई ऐसे ऑप्शन है जहाँ से आप इसकी शुरुआत कर सकते है और अच्छा कमाई कर सकते है।
यह एक ऐसा बिजनेस है जो कभी भी बंद नहीं होने वाला है। जैसे जीने के लिए ऑक्सीजन चाहिए, वैसे ही 140 करोड़ लोगों को खाना चाहिए। इसलिए आप इन Top 4 Business Ideas मैं से एक इस बिजनेस के बारे मैं सोच सकते है। मैंने अपने Business Idea मैं ऐसे कई आइडियाज के बारे मैं बताया हूँ, जहाँ से आप यह सिख सकते सकते है कैसे कोई फूड का बिजनेस करे।
4. चौथा बिजनेस आईडिया
चौथा बिजनेस आईडिया है “हेल्थ सेक्टर”, इस सेक्टर मैं भी आप पैसा इन्वेस्ट करके अच्छा-खासा इनकम अर्जित कर सकते है। यह ऐसा सेक्टर हैं, जिसकी हर लोगो को जरुरत है, चाहे वह छोटे बच्चे हो या बड़े बच्चे, हर कोई बीमार होता है और उन्हें हेल्थ ट्रीटमेंट की जरुरत पड़ती है। इसलिए अगर आप चाहते है की एक करोड़ो की कंपनी बनाना तो आप इस सेक्टर के बारे मैं सोच सकते है।
यह थे Top 4 Business Ideas जो आप 2023 मैं शुरू करने का सोच सकते है। इन सभी बिजनेस मैं बहुत पैसा बस आपको थोड़ा दिमाग लगाना है और बिजनेस का Setup करना है। कोई भी बिजनेस असफल तभी होता है जब हम उसे बिना सोचे समझे ही शुरू कर देते है। इसलिए बिजनेस को शुरू करने से पहले थोड़ा उसमे रिसर्च कर ले, सब कुछ पहले निर्धारित कर ले की क्या और कैसे करना है, बिजनेस सफल जरूर होगा।
Aapke vichaar bahut achhe hai.
Thank you, Sir.