Top 5 Best Business Ideas: इस गर्मी मैं लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। सबसे ज्यादा तो वे लोग जो रोजाना काम पर जाते है। मजदूर और किसान लोगों को इस गर्मी मैं बहुत सारी समस्यों का सामना करना पड़ता है। जिन लोगों का फील्ड वर्क होता होगा, सोचे, वैसे लोगों का क्या होता होगा। लेकिन कहते है ना पेट कुछ भी करा सकता है। अगर काम नहीं करंगे तो पैसा नहीं मिलेगा और पैसा नहीं होगा परिवार कैसे चलेगा।
इस गर्मी मैं उन लोगों को थोड़ा राहत है तो बिजनेस करते है। इसलिए अगर आप भी चाहते है की गर्मी मैं ज्यादा काम ना करना पड़े और पैसा भी आते रहे तो आप बिजनेस करने के बारे मैं सोच सकते है। आप इस लेख मैं आपको ऐसे Top 5 Best Business Ideas के बारे मैं बताने वाला हूँ, जिसे शुरू करके आप महीनें का अच्छा कमाई कर सकते है।
टॉप 5 बेस्ट बिज़नेस आइडियाज (Top 5 Best Business Ideas)
आज इस लेख मैं आपको ऐसे Top 5 Best Business Ideas के बारे मैं बताने वाला हूँ, जिसमें से कोई एक बिजनेस शुरू करके आप, महीने का बम्पर कमाई कर सकते है।
#1. आइस क्रीम कॉर्नर का बिजनेस शुरू करके महीनें का 30 से 40 हजार कमाई करे
गर्मी के दिनों मैं आइस क्रीम (Ice Cream) का खूब बिक्री होता है। गर्मियों मैं लोग बाज़ार जाते है तो आइस क्रीम जरुर खाते है ताकि उन्हें गर्मी से थोड़ा राहत मिल सके। आप इस बिजनेस को कम लागत मैं शुरू कर सकते है और महीने का अच्छा ख़ासा कमाई कर सकते है। आप आइस क्रीम को घूम-घूम कर बेच सकते है जैसे की मॉल के आस पास, कॉलेज के पास, स्टेशन के पास, और भीड़ भाड़ वाले इलाके मैं। अगर आप ख़ुद का एक छोटा बिजनेस करके महीने का 30 से 40 हजार कमाना चाहते है तो इस बिजनेस को शुरू करने के बारे मैं सोच सकते है।
ये भी पढ़े: Best Small Business Idea: अगर यह धांसू बिजनेस शुरू किया, तो कुछ महीनों मैं मालामाल हो जाओगे
#2. लस्सी का बिजनेस शुरू करके महीने का 30 हजार से ज्यादा का कमाई करे
गर्मियों के मौसम मैं लस्सी का बिजनेस (Lassi Ka Business) खूब जोरो-सोर से चलता है। एक ग्लास लस्सी पीकर जो ठंडक और सुकून मिलता है, उसे व्यक्त नहीं किया जा सकता है। 10 मैं से 8 लोग लस्सी ज़रूर पीते है। क्योकि यह सेहद के लिए भी अच्छा होता है इसलिए लोग लस्सी पीना पसंद करते है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक अच्छे जगह की ज़रूरत होगी वह भी मार्केट के ऐसे इलाके मैं जहाँ भीड़-भाड़ होता हो। इस बिजनेस को कम लागत मैं शुरू कर सकते है। अगर आप एक ऐसा बिजनेस करना चाहते है जिसे मुनाफा हो तो आप इस बिजनेस को करने के बारे मैं सोच सकते है।
ये भी पढ़े: Business Idea: 20 हजार रुपये लागत मैं शुरू करें यह कारोबार, 4 लाख तक की होगी कमाई
#3. आरओ वाटर केन का बिजनेस शुरू करके महीने का अच्छा कमाई करे
शहर मैं आरओ वाटर केनस का बिजनेस (RO Water Cane Ka Business) करके लोग लाखों का बिजनेस कर रहे है। दुकान से लेकर आफिस, घरों व शादियों में आरओ वाटर केन का डिमांड है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको लागत की जरूरत पड़ेगी। आप जो भी पैसा इस बिजनेस को शुरू करने मैं लगायेंगे, कुछ महीने मैं ही आप उतना पैसा कमा लेंगे। अगर आपके पास Invest करने के लिए पैसा है तो आप इस बिजनेस को शुरू करने के बारे मैं सोच सकते है।
#4. रेडीमेड कपड़े का बिजनेस शुरू करके महीने का 40 हज़ार से ज्यादा की कमाई करे
जिस तरह गर्मियों के मौसम मैं लोगों का ख़ान-पान बदलता है, उसी तरह लोग मौसम के हिसाब से कपड़ा पहनना पसंद करते है। गर्मियों के मौसम मैं लोग हाफ टी शर्ट, हाफ शर्ट, हाफ पैंट, पहनना पसंद करते है। इस बिजनेस को शुरू करके आप महीने का अच्छा इनकम कमा सकते है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको Investment की ज़रूरत पड़ेगी। इसके साथ आपको ऐसा जगह चाहिए जहाँ पर लोगो का आवागमन लगा रहता हो। अगर आप बिजनेस शुरू करने का सोच रहे है तो इस बिजनेस के बारे मैं सोच सकते है।
#5. मिट्टी के बर्तन का बिजनेस शुरू करके महीने का 25 से 30 हजार तक कमाई करे
यह एक ऐसा बिजनेस है जो ज्यादातर कुम्हार लोग ही करना पसंद करते है। लेकिन आप भी इस बिजनेस को शुरू करके महीने का अच्छा पैसा कमा सकते है। आप इसके लिए किसी कुम्हार को वेतन पर रखकर काम करा सकते है। इस बिजनेस को कम लागत मैं शुरू करके महीनें का अच्छा ख़ासा पैसा कमाया जा सकता है। अगर आपके पास बिजनेस को शुरू करने के लिए पैसा नहीं है तो सरकार इस काम के लिए सहायता राशी भी प्रदान करती है।
आज आपको इस लेख मैं Top 5 Best Business Ideas के बारे मैं बताया गया है जिसे आप इस गर्मी मैं शुरू करके महीनें का अच्छा खासा कमाई कर सकते है। अगर इस बिजनेस से जुड़ा कोई सवाल हो तो हमे नीचे कमेंट करके पूछ सकते है। आप हमे गूगल न्यूज़ मैं भी फॉलो कर सकते है।