Trending Business Idea: भारत देश मैं महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है की लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। ऐसे मैं इसका सबसे अच्छा उपाय है कि खुद का एक बिजनेस शुरू किया जाए। अब बिजनेस का नाम लेते ही मन मैं ख्याल आता है की पैसा। अगर पैसा है तभी बिजनेस होगा, तो ऐसा नहीं है। बिजनेस बड़ा और छोटा दोनों होता है। बड़े बिजनेस को शुरू करने मैं ज्यादा पूँजी और छोटे बिजनेस को करने के लिए कम पूँजी। अगर आपसे कोई कहता है कि 10 से 20 लाख मैं बिजनेस शुरू होगा तो ऐसा नहीं है।
आप छोटे बिजनेस को भी शुरू करके भी अच्छा खासा इनकम अर्जित कर सकते है। बस बिजनेस में दो बातो का ध्यान रखें, उसमे आपको लाभ और हानि मिल सकता है। इसके अलावा बिजनेस चल भी सकता है और नहीं भी। पर इसका मतलब नहीं यह नहीं है कि बिजनेस करना छोड़ से।
किसी बिजनेस का नहीं चलने का कारण सिर्फ़ एक होता है वह है कि बिना कुछ उसके बारे मैं जाने बिजनेस को शुरू कर देना। अगर आप कोई भी Small Business भी करना चाहते है तो उसके बारे मैं थोड़ा रिसर्च कर ले।
अगर आप मेरे पाठक है तो आपको मैं जो भी Business Idea बताता हूँ वह रिसर्च करने के बाद ही की वह बिजनेस चल सकता है कि नहीं। अगर आप बिजनेस शुरू करके महीने का अच्छा ख़ासा इनकम करना चाहते है तो आज मैं आपके लिए एक ऐसा Trending Business idea लेकर आया हूँ जिसे आप कम से कम पूँजी मैं शुरू कर सकते है।
क्या है ट्रेंडिंग बिज़नेस आईडिया?
जिस Trending Business Idea की में बात कर रहा हूँ वह बहुत ही Simple Business हैं। इस बिजनेस मैं आपको सुबह उठकर हेल्थी नाश्ता बनाकर सेल करना है। क्या बेचना है, कैसे बेचना है, सब कुछ मैं आपको इस आर्टिकल मैं बताने वाला हूँ, बस पूरा पोस्ट आप ध्यान से पढ़े तभी पूरा Business Modal समझ मैं आएगा।
इस बिजनेस को आपको सुबह बस 3 घंटे ही करना है और कोई भी कर सकता है इस बिजनेस को चाहे वह महिला है या पुरुष।
ये भी पढ़े: Small Business Idea: 500 की मजदूरी करने से अच्छा है, 1,000 रूपये दिन का कमाई करे इस बिजनेस से
बिजनेस शुरू करने के लिए ज़रूरी सामग्री?
इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको तीन से चार Hot Cases लेना है जिसमे खाने को गर्म रखा जाता है। अगर आप तीन प्रकार का नाश्ता बनाने वाले है तो तीन हॉट केस नहीं तो चार।
उसके अलावा एक फ़ोल्डेबल टेबल आपको ले लेना है जिसे फोल्ड करके अपने बाइक या ऑटो मैं रखकर चल देना है। इसके अलावा आप पेपर प्लेट ले कम से कम 200 पेपर प्लेट। प्लास्टिक स्पून, एक पानी का जार, और एक फ़ोल्डेबल टेम्पलेट बोर्ड। बस इतनी चीज़ आपको लेनी है, अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो।
कैसे शुरू करे इस बिजनेस को?
इस बिजनेस को करने के लिए सबसे पहले आपको सुबह जल्दी उठना हैं और तीन-चार प्रकार का नाश्ता (Breakfast) बना लेना है जोकी Healthy Breakfast मैं आता है जैसे कि पोहा, साबूदाना खिचड़ी, उपमा, दलिया और हलवा सूजी का। आपको कम से कम 4 चीजे बना लेनी है, वह भी कम से कम 50 प्लेट करके। बनाने के बाद उसको हॉट केस मैं रख लेना है।
अब आपको ये सारा ज़रूरी सामान लेना हैं जो मैंने आपको ऊपर सामग्री वाले सेक्शन मैं बताया है। आपको एक पानी का जार, पेपरप्लेट, प्लास्टिक स्पून, फ़ोल्डेबल टेबल और टेम्पलेट बोर्ड।
यह सारी चीजो को लेकर आपको ऐसी जगह जाना हैं, जहाँ पर आप इसको आसानी से सेल कर सके। आप ऐसी जगह पर जाकर इसको आसानी से बेच सकते है जैसे की कॉलेज, हॉस्पिटल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और ऑफिस के सामने। यहाँ पर आसानी से आपका ब्रेकफास्ट सेल हो जाएगा।
आपको टेबल निकालना हैं और हॉट केस उसपर रखना है, जिसमे आपने Healthy Breakfasts बनाकर रखे है। शुरुवात मैं लोगों को पता नहीं चलेगा की आप क्या बेच रहे है, इसलिए फ़ोल्डेबल बैनर मैं वह सारे नाश्ते के नाम और कैसे प्लेट बेच रहे हैं लिखकर, बगल में खड़ा कर ले।
बस हो गया आपका बिज़नेस स्टार्ट (Business Start)। अब कस्टमर आपके पास आयंगे और उनको जो खाना होगा, वह आपको उनको देना है और पैसेकमाना हैं।
ये भी पढ़े: ₹700 का मशीन लगाकर, ₹60,000 महीनें की कमाई करे घर से – Low Investment Business Idea
इस बिजनेस को शुरू करने मैं लागत?

इस Trending Business को शुरू करने के लिए आपको कुछ इतनी लागत आने वाली हैं।
- Hot Case Combo – ₹1000 – ₹1200
- Foldable Table (फोल्डेबल टेबल) – ₹2000
- Water Dispenser Jar – ₹150 – ₹200
- Disposable Paper Plates – ₹50 – ₹100
- Disposable Spoons – ₹50 – ₹100
अगर इस बिजनेस को शुरू करने मैं कुल निवेश देखा जाए तो वह 3,500 से 4,000 रूपये का आएगा।
इस बिजनेस मैं मुनाफा?
अगर इस बिजनेस मैं मुनाफे की बात की जाए तो वह आपको इस कैलकुलेशन से समझ मैं आ जाएगा। अगर आप तीन तरह का नाश्ता बनाते है वह भी 50-50 प्लेट हर चीज, तो आपके पास कुल 150 प्लेट का नाश्ता है। एक प्लेट की क़ीमत 30₹ रखते है तो 150 प्लेटका क़ीमत हो गया 4,500 रुपये। इसमें से अगर आप 1,500 रुपये नाश्ता बनाने का खर्चा निकाल देते हैं तो एक दिन का प्रॉफिट (Profit) 3,000₹ हो गया और महीने का 90,000₹ (Total Income).
अब आपको पता चल रहा होगा की आप एक छोटे से जॉब मैं इतना कभी नहीं कमा सकते है जितना एस छोटे से बिजनेस से कमा सकतेहैं वह भी दिन के 3 घंटे सिर्फ़ काम करके। यह एक Trending Business Idea हैं और बहुत कम लोग ऐसे बिजनेस के बारे मैं जानतेहैं।
अगर आप भी इस बिजनेस को शुरू करके महीने का लाखों कमाना चाहते हैं तो अभी शुरू करे इस बिजनेस को। अगर इस बिजनेस सेजुड़ा कोई भी सवाल आपके मन मैं होगा तो हेम कमेंट बॉक्स मैं पूछ सकते है। मैं आपके सवालो का जवाब जरुर दूँगा।