Unique Business Idea: क्या आप कम पूँजी लगाकर एक नहीं तीन तरह के अलग-अलग बिजनेस करना चाहते है तो आज कस बिजनेस आईडिया आपके लिए है। आज आपको एक ऐसे व्यापार के बारे मैं बताने वाला हूँ, जिससे आप तीन अलग प्रकार के काम करके पैसा कमा सकते है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको किसी प्रकार का लाइसेंस की जरुरत नहीं है और ना ही किसी डिग्री की। कोई भी व्यक्ति इस काम को अपने घर से शुरू कर सकते है।
आपको बता दे की इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको Investment की जरुरत होगी। बिजनेस करना है तो कुछ ना कुछ पैसा निवेश करना ही पड़ता है। आज का व्यापार एक Evergreen Business Idea है। चलिए फिर जान लेते है आज का Unique Business Idea क्या है।
ये है हमारा यूनिक बिजनेस आईडिया (Unique Business Idea)
हमारा आज का बिजनेस आईडिया “चप्पल बिजनेस (Chappal Business)“, “पेपर प्लेट बिजनेस (Paper Plate Business)“, और “पैकिंग बिज़नेस (Packing Business)” है। आपको लग रहा होगा ये तो तीन-तीन बिज़नेस है, एक साथ ये सारा बिजनेस करने मैं तो बहुत ज्यादा Investment Money लगेगा। तो ऐसा बिलकुल नहीं है। आप ये सारा काम बस एक ही मशीन के साथ कर सकते है। आपको हर बिजनेस के लिए अलग-अलग मशीन लेने की जरुरत नहीं है।
अगर आप इसमें से कोई एक ही बिज़नेस करना चाहते है तो वह भी कर सकते है। आपको जब लगे की इस बिजनेस से कम पैसा आ रहा है तो आप दूसरा बिजनेस शुरू कर सकते है। आपके पास तीन ऑप्शन है। चलिए जानते है कैसे इस बिजनेस को शुरू करे।
इस बिजनेस को कैसे शुरू किया जा सकता है?
अगर आप ये तीनों बिजनेस करना है तो आपको एक मशीन लेने की जरुरत पड़ेगी। सिर्फ एक मशीन से ही आप Slipper Making, Paper Plate Making, और Packaging बिजनेस कर सकते है। इन तीनो कामो के लिए आपको सिर्फ अलग-अलग Raw Material लेने की जरुरत है। अगर आपको सिर्फ स्लिपर बनने का बिजनेस करना है तो वह भी कर सकते है। इन तीनो बिजनेस का मार्किट मैं डिमांड भी है।
मशीन और रॉ मटेरियल कहाँ से ले?
अगर आप ये बिजनेस करना चाहते तो मशीन लेने के लिए आप गूगल पर STC Thermoformers सर्च करे। आपको गूगल पर पहले वाले वेबसाइट पर क्लिक करना है। ये एक कंपनी है जो की New Delhi मैं स्थित है। ये STC Thermoformers Company आपको मशीन, रॉ मटेरियल और ट्रेनिंग सब कुछ Provide करते है। आप इस कंपनी से संपर्क कर सकते है। अगर आप Demo भी देखना चाहते है तो डायरेक्ट कंपनी को संपर्क करे।
लागत और मुनाफा क्या है इस बिजनेस मैं?
अगर इस बिजनेस मैं निवेश की बात करे तो मशीन की कीमत आपको 20 हजार रूपये का पड़ेगा। वही रॉ मटेरियल और पुरे बिजनेस को सेटअप करने मैं आपको 50 से 1 लाख तक का खर्चा आ सकता है।
वही, अगर मुनाफे की बात करे तो, इसमें से कोई भी एक काम आप करते है तो आप महीने का 50 से 60 हजार तक आराम से Profit Earn कर सकते है। अगर आप तीनों बिजनेस को करते है तो आप इससे भी ज्यादा कमाई कर सकते है। बिजनेस को शुरू करने से पहले आप मार्किट रिसर्च जरूर करे।
आपको यह Unique Business Idea कैसा लगा, हमें कमेंट करके बताए। अगर आपका कोई सवाल हो तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते है। ऐसे ही Business Idea के लिए हमारे वेबसाइट पर पुनः पधारे।