Unique Business Idea: बिजनेस मैं ऐसे कई सेक्टर है जहाँ इन्वेस्ट करके अच्छा Monthly Income Generate किया जा सकता है जैसे की ट्रांसपोर्ट सेक्टर, एजुकेशन सेक्टर, फ़ूड इंडस्ट्री सेक्टर आदि। ये कुछ ऐसे सेक्टर है जहाँ इनकम की कभी कमी नहीं होती है और ना कभी मुनाफ़े के लिए सोचना पड़ता है। आप ऐसे सेक्टर मैं आँख बंद करके इन्वेस्टमेंट कर सकते है।
आज आपको मैं फ़ूड सेक्टर मैं एक ऐसे बिजनेस के बारे मैं बताने वाला हूँ जहाँ आप इन्वेस्टमेंट करके महीने का तो छोड़े आप दिन का 5000 से ज्यादा का बिजनेस करंगे। आप सभी ने बिरयानी (Biryani) तो खाया ही होगा। खाने मैं लाजवाब टेस्टी और कीमत मैं महँगा। आप बिरयानी का बिजनेस शुरू कर सकते है और तगड़ा कमाई कर सकते है।
इस तरह से शुरू करे बिजनेस की शुरुआत (Unique Business Idea)
इस बिजनेस के लिए आपको ऐसे जगह की जरूरत होगी जहाँ पर लोगों का आना जाना लगा रहता हो। सबसे पहले आपको अपने शॉप का नाम सोचना है। नाम ऐसा होना चाहिए की लोगो एक बार आपका बिरयानी खाये तो शॉप का नाम पूरे जीवन भर याद रह जाए। आप अपने शॉप के नाम का एक Attractive Poster बनवाना है। उसके बाद आपका शॉप का डेकोरेशन अच्छा होना चाहिए। लोग खाने से पहले वहाँ की साफ़ सफाई और डेकोरेशन को देखते है। इसके अलावा आपको वेटर रखना है वह भी सारे एक ड्रेस मैं हो।
इसके अलावा आप अपने शॉप के लिए FSSAI जो की फ़ूड सर्टिफिकेट है इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते है। इससे आपके शॉप की वैल्यू और कस्टमर का आपके फ़ूड पर ट्रस्ट बना रहेगा।
ऐसे करे ज्यादा कमाई
फ़ूड बिजनेस सिर्फ़ तभी चल सकता है जब आपके खाने मैं दम यानी टेस्टी हो। अगर आप चाहते है की आपका बिरयानी आपके शहर मैं फेमस हो तो आपको बिरयानी इतना टेस्टी बनाना होगा की लोग खाने के बाद 100 बार आपके बिरयानी का नाम ले और 200 बार आपका बिरयानी खाने के लिए आए। इसके लिए आप अच्छे कुक को रख सकते है जिन्होंने Hôtel Management का पढ़ाई किया हो। क्योकि उन्हें पता होता है को ख़ाना को कैसे टेस्टी बनाया जाए। तो अगर आप इस बिजनेस से ज़्यादा से ज़्यादा कमाई करना चाहते है तो आपको अपने बिरयानी का टेस्ट एक नंबर रखना होगा।
उसके अलावा आप अपने बिरयानी को ऑनलाइन जैसे Zomato, Swiggy, Uber Eat जैसे फ़ूड प्लेटफार्म पर सेल कर सकते है। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों से पैसा कमा सकते है।
लागत और मुनाफा
बिजनेस को शुरू करने के लिए कम से कम एक लाख का इन्वेस्टमेंट करना होगा है जिस्म आपके Restaurant को बनाने, उसके डेकोरेशन, टेबल, Chair, किचन इन सभी का खर्चा शामिल है।
इसमें कमाई की कोई सीमा नहीं है। आप जितना अच्छा और टेस्टी बिरयानी बनाते है आपका सेल उतना ही ज्यादा होगा। उसके अलावा कैसे जगह पर अपना शॉप खोले है। अगर मेट्रो सिटी है तो कमाई ज़्यादा होगी। आप इस बिजनेस से रोज़ाना का 5000 रुपये आराम से कमा सकते है। यानी महीने का 1.50 लाख रुपये आराम से Earn कर सकते है।
अगर आपको यह Unique Business Idea अच्छा लगा इसे शेयर करे। कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स मैं पूछ सकते है।
टेलीग्राम पर फॉलो करे | गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे
ये भी पढ़े: