OTT Films and Series: यदि आप OTT पर फिल्म और सीरीज देखने के शौकीन है तो आपके लिए इस महीने OTT पर कई फिल्म और सीरीज होने वाली है। इस हफ्ते इतनी फिल्म और वेब सीरीज रिलीज़ होने वाली है की आपको देखने के लिए समय निकालना पड़ेगा। इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक स्पाई थ्रिलर फिल्म और मेडिकल सस्पैंस वेब सीरीज होने वाली है। इसके अलावा हॉलीवुड का भी एक बेस्ट वेब सीरीज रिलीज़ होने वाला है। वही, बॉक्स ऑफिस पर पिछले महीने सबसे ज्यादा कमाई करनी वाली फिल्म Gadar 2 भी इसी हफ्ते OTT पर रिलीज़ होने वाली है। आप इस पोस्ट मैं इस हफ्ते रिलीज़ होने वाले OTT Films and Series की पूरी लिस्ट देख सकते है।
OTT Films and Series
यहाँ पर कुछ फिल्म व सीरीज के नाम दिए गए जो इस हफ्ते अलग-अलग OTT पर रिलीज़ होने वाला है।
लोकी सीजन 2
डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर “लोकी सीजन 2” वेब सीरीज 6 अक्टूबर को रिलीज़ होनी वाली है। इसका पहला सीजन लोगो को बहुत पसंद आया था, यही वजह है की इसका दूसरा सीजन भी वापस आ रहा है। इसके पिछले सीजन मैं यह दिखाया गया था की लोकी दूसरे टाइमलाइन मैं चला जाता है, जहाँ पर उसकी मुलाकात अलग-अलग प्रकार के 7 लोकी से होता है। इस बार यानि “लोकी सीजन 2” की शुरुआत यही से होने वाली है।
गदर 2
बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली फिल्म “गदर 2” अब सिनेमा हॉल को छोड़ OTT पर धूम मचाने को तैयार है। जानकारी के अनुसार पता चला है की सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म “गदर 2” 6 अक्टूबर को Zee 5 पर रिलीज़ होने वाली है। अगर आप ये फिल्म नहीं देख पाए है तो OTT पर देख सकते है।
ये भी पढ़े: Fukrey 3 Box Office Collection: ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर रही है फुकरे 3, तीन मैं किया जबरदस्त कलेक्शन
खुफिया
तब्बू की स्पाई थ्रिलर फिल्म 5 अक्टूबर को Netflix पर रिलीज़ होने वाली है। तब्बू के अलावा इस फिल्म मैं अली अफजल और वामिका गब्बी है। इस फिल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है।
मुंबई डायरीज 2 (Mumbai Diaries 2)
“मुंबई डायरीज 2” का दूसरा सीजन इस हफ्ते Amazon Prime पर रिलीज़ होने वाली है। यह वेब सीरीज 6 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली है। इसका पहला सीजन लोगों के द्वारा खूब देखा गया था। यही वजह है की इसका दूसरा सीजन भी आ रहा है।
ये कुछ OTT Films and Series थी जो इस हफ्ते रिलीज़ होने वाली है। आप इसका लुप्त उठा सकते है। अपने ऊपर दिए गए फिल्म और सीरीज मैं कौन-कौन सी देख चुके है अपना जवाब हमें नीचे कमेंट करके बताए। ऐसे ही मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए हमारे साइट से जुड़े रहे।