UPI Lite X आपको ऐसा फीचर्स दे रहा है जिसके माध्यम से आपको पैसा और प्राप्त करने के लिए इंटरनेट की कोई जरूरत नहीं है, यानि आप ऑफलाइन मैं भी किसी को पैसा भेज और रिसीव कर सकते है। हाल मैं ही यह फीचर्स (Features) Reserve Bank of India’s के गवर्नर Shaktikanta Das द्वारा जारी किया गया है, जिसे UPI Lite X कहा गया है। चलिए विस्तार से जानते है इसके बारे मैं।
UPI Lite X और UPI Lite मैं क्या अंतर है?
चलिए सबसे पहले यह जानते है की कैसे UPI Lite X, UPI Lite से अलग है। इसके फीचर्स का उपयोग करने से पहले दोनों के बीच के अंतर को जानना बहुत ही जरुरी है।
- यूपीआई लाइट एक्स (UPI Lite X), यूपीआई लाइट (UPI Lite) का ही एक एडवांस्ड version है। इसका मुख्य उदेश्य, ऐप पर एक ऑन-डिवाइस वॉलेट स्थापित करना है।
- उपयोगकर्ताओं को अपने बैंक खाते से इस वॉलेट (wallet) मैं मैन्युअलतरीके से पैसा को डालना होगा।
- वॉलेट मैं पैसा डालने के बाद users, इस पैसा का उपयोग व्यक्तियों और व्यापारियों (P2M and P2P) दोनों के बीच लेनदेन मैं कर सकते है।
- लेनदेन 500 रूपये के ऊपर ही हो सकता है, इसके लिए UPI PIN डालने की जरुरत नहीं है।
- UPI Lite X और UPI Lite मैं सबसे बड़ा अंतर यह है की UPI Lite का उपयोग करने के लिए इंटरनेट की जरुरत है, जबकि UPI Lite X का उपयोग करने के लिए इंटरनेट की जरुरत नहीं है।
- यह फीचर्स एनपीसीआई (NPCI) के द्वारा शुरुआत की गई है,जिसके लिए लेनदेन मैं इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता के बिना किया जा सकता है।
- अगर UPI Lite X और UPI Lite मैं transaction limits की बात करे तो दोनों के लिए समान है।

UPI Lite X को भीम ऐप पर कैसे सेट करे?
यदि आप UPI Lite X का उपयोग करना चाहते है तो आपके आप NFC सपोर्ट करने वाले एंड्राइड स्मार्टफोन होना चाहिए। आपके जानकारी के लिए बता दे की iPhone यूजर्स UPI Lite X का उपयोग नहीं कर सकते है क्योंकि Apple अपने डिवाइस पर NFC भुगतान के लिए थर्ड-पार्टी (Third-Party) ऐप्स की अनुमति नहीं देता है।
आपके मोबाइल मैं UPI Lite X सपोर्ट करता है की इसके लिए आप निम्लिखित चरणों का पालन करे।
- पैसा भेजने और प्राप्त करने वाले दोनों के पास BHIM App का लेटेस्ट version डाउनलोड होना चाहिए।
- दोनों यूजर्स के एंड्राइड फ़ोन होना चाहिए जो की NFC को सपोर्ट करता हो।
ऊपर दिए गए दोनों चरणों का पालन करने के बाद, नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करे ताकि आप UPI Lite X को सेट कर सके।
- सबसे पहले BHIM App को खोले और उसके बाद “UPI Lite X Balance” मेनू मैं जाए।
- उसके बाद “इनेबल (Enable)” बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपसे ऑफलाइन ट्रांसक्शन्स के लिए परमिशन माँगा जाएगा, जिसको आपको “इनेबल” करना है।
- अब आपको “UPI Lite wallet” मैं फण्ड ऐड करना है, इसके लिए धनराशि (amount) डाले।
- इसके बाद “Enable UPI Lite X” बटन पर क्लिक करे।
- आपको अपना UPI पिन दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।
- एक बार आपके वॉलेट में धनराशि ऐड हो जाने के बाद, आप टैप और पे (Tap and Pay) के साथ-साथ ऑफ़लाइन लेनदेन के लिए यूपीआई लाइट एक्स का उपयोग शुरू कर सकते हैं।
UPI Lite X: टैप और पे, ऑफ़लाइन लेनदेन के लिए इसका उपयोग कैसे करें
यदि आप बिना इंटरनेट के UPI Lite X का उपयोग पैसा लेनदेन मैं करना चाहते है तो इसके लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित चरणों का पालन करें।
- दोनों यूजर्स के पास एंड्राइड फ़ोन होना चाहिए जो की NFC को सपोर्ट करता हो।
- पैसा भेजने के लिए “BHIM App” खोले और “Tap & Pay” पर क्लिक करे।
- जितना पैसा भेजना चाहते है, उतना धनराशि डाले।
- ट्रांसक्शन को “कन्फर्म” करे और स्क्रीन को वैसे ही छोड़ दे।
- अब जिसे पैसा भेज रहे है उसको स्क्रीन अनलॉक करने के लिए कहे।
- दोनों एंड्राइड डिवाइस को पास लाएँ और धीरे से स्पर्श करें।
- जो पैसा भेज रहे है उनके फ़ोन पर ‘डिवाइस कनेक्टेड’ शो होगा, यानि आपका डिवाइस कनेक्ट हो गया।
- दोनों फ़ोन को एक ही स्थिति में रखें, जबतक UPI Lite X transaction पूरा नहीं हो जाता है।
UPI Lite X के बारे मैं महत्वपूर्ण जानकारी
- पैसा प्राप्त करने वाले Users को 4 दिन के अंदर अपना मोबाइल इंटरनेट से करना अनिवार्य है, तभी वह भेजा गया धनराशि प्राप्त कर पाएगा।
- अभी सिर्फ 11 बैंक ही UPI Lite X को सपोर्ट करता है, जैसे Canara Bank, HDFC Bank, State Bank of India (SBI), Axis Bank, Central Bank of India, Kotak Mahindra Bank, Punjab National Bank, Union Bank, Indian Bank, Utkarsh Small Finance Bank, and Paytm Payments Bank
- UPI Lite X द्वारा आप 500 से अधिक की धनराशि भेज सकते है। एक दिन मैं आप 4000 रूपये का लेनदेन कर सकते है।
- यूजर अपने UPI Lite X wallet मैं maximum 2000 रूपये डाल सकता है।
- अभी यह फीचर्स सिर्फ BHIM App मैं ही उपलब्ध है। PhonePe और Paytm आने वाले कुछ हफ्तों मैं यह फीचर्स लॉन्च करने वाला है।
आशा करता हूँ की आपको इस पोस्ट मैं UPI Lite X के बारे मैं सभी जानकारी मिल गई होगी। यदि कोई सवाल हो तो हमें निचे कमेंट बॉक्स मैं पूछ सकते है। ऐसे ही टेक्नोलॉजी से जुड़ी खबरों के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।