UPSC 2023 का रिजल्ट आ चुका है और इस बार लड़िकियो के मारी बाजी। जी हां, इस बार UPSC 2023 की Topper लड़की रही जिनका नाम “Ishita Kishore” है। इसके आलावा चौथे स्थान तक सिर्फ लड़िकियो का ही नाम है। UPSC 2023 मैं दूसरा स्थान Garima Lohia, तीसरा स्थान Uma Harathi N और चौथा स्थान Smriti Mishra का रहा है।
UPSC Topper Ishita Kishore ने अपने एक इंटरव्यू मैं बताया की कैसे वह UPSC Civil Service की तैयारी कर रही थी। चलिए जानते है आखिर इशिता किशोरी की पढ़ाई का राज क्या था।
कौन है Ishita Kishore?

Ishita Kishore UPSC Civil Service 2023 की First Topper है। Ishita ने Shri Ram College of Commerce दिल्ली से 2017 मैं इकोनॉमिक्स की डिग्री हासिल की है। उनकी स्कूली शिक्षा Air Force बाल भारती, दिल्ली से हुई है। Ishita Kishore अभी 26 साल की है और उन्होंने अपने तीसरे अटेम्प मैं UPSC 2023 मैं RANK 1 प्राप्त की है।
उनके पिता Air Force मैं और माता Private School की टीचर थी। Ishita Kishore शुरू से ही पढ़ने मैं तेज थी।
Ishita Kishore ने इतने साल तक की तैयारी
Ishita Kishore ने इंटरव्यू मैं बताया की उन्होंने 3 साल तक UPSC की तैयारी की और अब जाकर उनको सफलता हासिल हुई है। उन्होंने UPSC के तीसरे अटेम्प मैं प्रथम स्थान हासिल की है। इशिता ने बताया की, जब भी मैं मम्मी से पूछती थी की मैं कितना रैंक लाऊंगी, तो उनकी माता हमेशा रैंक 1 ही बोलती थी।
Ishita Kishore ने UPSC के लिए इतने Mock इंटरव्यू दिए थे।
Ishita से जब पूछा गया की आपने अपने Final Interview के लिए कितने Mock इंटरव्यू दिए थे। उन्होंने कहाँ की मैं हर 10 दिन मैं Mock इंटरव्यू देती थी, ताकि मैं अपने फाइनल इंटरव्यू की लिए तैयार रह सकूँ। उन्होंने अपने Main इंटरव्यू की एक बात भी शेयर की जो उनको बहुत अच्छा लगा था।
उन्होंने कहाँ की, मैं जब इंटरव्यू देने के लिए अंदर गई तो उन्होंने मुझसे कहाँ की हम इंसान है हम सब कुछ नहीं जा सकते है, यहाँ तक की हमें भी सबकुछ के बारे मैं जानकारी नहीं है, हम धीरे-धीरे ही सबकुछ सीखते है। तो आप Honestly बता दे आपको क्या नहीं आता है। यह सवाल इशिता से Interviewer ने पूछा जो की उन्हें बहुत अच्छा लगा।
Ishita Kishore को यह सवाल सबसे अच्छा लगा।
इशिता से इंटरव्यू मैं यह सवाल पूछा गया था की आप sports knowledge को अपने कार्य मैं कैसे उपयोग करेंगे, तो Ishita Kishore को यह सवाल सबसे अच्छा लगा। इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहाँ की जिस तरह मैं Sports मैं team work होता है, वैसे ही civil services का काम भी एक टीम वर्क के साथ होता है।
इतने घंटे Ishita Kishore करती थी पढाई।
Ishita ने इंटरव्यू मैं बताया की वह हर दिन 8 घंटे पढाई करती थी, जो की Civil Services की तैयारी के लिए बहुत है। उन्होंने यह भी बताया की वह 2 साल जॉब के साथ UPSC की भी तैयारी करती थी। इसके आलावा उन्होंने बताया की वह अपनी कमिया को ढूढ़ती थी और उनका हल ढूढ़ कर उनको सही करती थी। इस तरह इशिता किशोर करती थी पढाई।
Ishita जब पढ़ाई से ऊब जाती थी तो यह करती थी।
Ishita से इंटरव्यू मैं जब यह पूछा गया की जब आप पढ़ाई से ऊब जाती थी तो खाली समय मैं क्या करती थी। उन्होंने बताया की मैं ब्रेक में अपनी मम्मी के साथ Netflix देखा करती थी। कभी- कभी दोस्तों से बात कर लिया करती थी। नहीं तो कभी-कभी Social Media का यूज़ कर लेती थी।
इसके आलावा Ishita ने यह भी कहाँ की मैं Social Media भी यूज़ करती थी पर लिमिट मैं।
ये भी पढ़े: कौन हैं IPS Praveen Sood? कैसा रहा है इनका पहले का इतिहास?