Viral News: इन दिनों सोशल मीडिया मैं एक न्यूज़ बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है की सरकार हर महिलाओं को 10 साल के लिए फ्रीसोलर चूल्हा (Free Solar Stoves) देगी। यहाँ तक कि लोग इस पोस्ट को शेयर भी कर रहे है। अगर आपने कही यह पोस्ट देखा है तो इस आर्टिकल को पहले पढ़ लीजिए।
सरकार ऐसे बहुत सारी स्कीम चलाती रहती है। लेकिन उसकी जानकारी वह अपने आधिकारिक वेबसाइट पर देती है जो की सरकारी वेबसाइट होता है। अगर सरकार महिलाओं को फ्री सोलर स्टोव दे रही है तो इसकी भी जानकारी किसी ना किसी आधिकारिक वेबसाइट पर होनी चाहिए। इसलिए इस पोस्ट के माध्यम के आपको यह जानकारी देने की कोशिश की जा रही है की आपको सच्चाई का पता चले। चलिए जानते है आख़िर बात क्या है। क्या सच मैं सरकार महिलाओं को फ्री मैं सोलर चूल्हा दे रही है या ये फेक (Fake) न्यूज़ है।
Free Solar Cooking Stoves 2023
अगर आपने सोशल मीडिया मैं ये न्यूज़ देखा है की मोदी सरकार हर महिलाओं को फ्री मैं सोलर स्टोव दे रही है तो सतर्क हो जाए, क्योकि यह एक फेक Fake न्यूज़ है। सरकार ऐसी कोई भी योजना नहीं चला रही है। मोदी सरकार की ओर से कोई भी Free Solar Cooking Stoves नहीं दे रही है।
PIB Fact Check के अनुसार केंद्र सरकार ऐसी कोई भी योजना नहीं चला रही है। इन्होंने यह जानकारी अपनी Twitter हैंडल पर दिया था।
आपको बता दें की PIB Fact Check ट्विटर अकाउंट 2019 मैं Press Information Bureau के द्वारा लॉंच किया गाया था। इसका उदेश इंटरनेट मैं फेल रहे फेक न्यूज़ को रोकना है।
इसलिए आप ऐसे खबर से सतर्क रहे। जब भी कोई योजना आती है तो इसकी जानकारी आप सबसे पहले सरकारी वेबसाइट पर चेक करे। मोदी सरकार हर महिलाओं को फ्री सोलर कुकिंग स्टोव 10 के लिए दे रही है यह खबर फेक है।
क्या है सच्चाई?
यदि आप सोशल मीडिया मैं इस तरह का पोस्टर देखे है जिसमे लिखा हुआ हो कि केंद्र सरकार हर महिलाओं को फ्री मैं सोलर कुकर स्टोव (Free Solar Cooking Stoves) दे रही है तो यह खबर ग़लत है। ऐसी कोई भी योजना सरकार की ओर से नहीं चलाई जा रही है। कृपया करके ऐसे Fake न्यूज़ से सावधान रहे।
टेलीग्राम पर फॉलो कर | गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे
ये भी पढ़े: Brain Teasers: 5 सेकंड मैं ढूंढ लिया शेर के भीड़ मैं अलग शेर, तो आपको 12 तोपों की सलामी