Vivo T2 5G discount price: यदि आप एक नया स्मार्टफोन लेने का सोच रहे है तो आपके पास एक अच्छा मौका है। आज आपको हम एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे मैं बताने वाला है जिसमे अभी सेल चल रहा है और वह भारी डिस्काउंट मैं मिल रहा है। जी मैं बात कर रहा हूँ Vivo T2 5G Mobile फ़ोन जिस पर सेल चालू है और डिस्काउंट मैं मिल रहा है। काफी लोग इसको अभी तक खरीद चुके है, तो फिर आप देरी किस चीज की कर रहे है। अभी कर ओर Vivo T2 5G मोबाइल को अपना बनाए। चलिए इस फ़ोन की कीमत, फीचर्स और मिलने वाले ऑफर्स के बारे मैं भी जानकारी ले ली जाए।
vivo t2 5g mobile स्पेसिफिकेशन
यदि Vivo T2 5G Mobile के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो आपको इसमें 6.38 inches का Full HD+ Display मिलता है, जिसका रेसोलुशन 1080 x 2400 pixels है। इसमें आपको AMOLED का डिस्प्ले मिलता है। यदि इसमें प्रोसेसर की बात करे तो आपको इसमें Octa-core का Qualcomm SM6375 Snapdragon 695 5G चिपसेट दिया गया है, जो एक दमदार प्रोसेसर है और PUBG जैसा गेम आसानी से चलता है, वह भी बिना लेक किए हुए।
वही, Vivo T2 5G Mobile मैं आपको 128GB 6GB RAM, 128GB 8GB RAM दो वैरिएंट मैं मोबाइल मिलता है। जिसे आप Micro SD की सहायता से बड़ा सकते है।

इसमें सेल्फी के लिए आपको 16 MP का कैमरा मिलता है। वही, बैक कैमरा के लिए 64 MP और 2 MP का ड्यूल कैमरा LED flash लाइट के साथ मिलता है। आप इसमें HD फोटो और वीडियो बना सकता है। यह फ़ोन आपको Velocity Wave और Nitro Blaze दो कलर मैं मिलता है।
vivo t2 5g mobile फीचर्स
अगर vivo t2 5g mobile मैं फीचर्स की बात की जाए तो आपको इसमें दमदार फीचर्स मिलता है जैसे की Fingerprint लॉक फीचर्स वह भी under display मिलेगा। इसके अलावा आपको इसमें accelerometer, gyro, proximity, और compass भी मिलता है।
ये भी पढ़े: Samsung Galaxy Z Fold 5 और Flip 5 का जबरदस्त स्मार्टफोन, कीमत, बैटरी, प्रोसेसर सब जाने
vivo t2 5g mobile बैटरी
इस मोबाइल का सबसे बेस्ट पार्ट यह है की आपको इसमें Li-Po 4500 mAh का बैटरी मिलता है जो की non-removable होता है, यानि आप इसे बाहर नहीं निकल सकते है। वही आपको इसमें 44W wired चार्जर मिलता है जो की Fast Charging सपोर्ट करता है। यह आपके मोबाइल को 50% चार्ज करने मैं सिर्फ 25 min का समय लेता है।
Vivo T2 5G price और discount ऑफर
चलिए अब Vivo T2 5G मोबाइल की कीमत और इसमें मिलने वाले ऑफर के बारे मैं भी जानकारी ले ली जाए। इस मोबाइल की कीमत 23,999 रुपये है, लेकिन अभी आपको यह मोबाइल ई-कॉमर्स साइट जैसे फ्लिपकार्ट पर 25% डिस्काउंट पर मात्र 17,999 मैं मिल रहा है। इसके अलावा भी आपको इस मोबाइल Discount Offer दिए जा रहे है।
यदि आप Extra discount Vivo T2 5G मोबाइल मैं लेना चाहते है तो आपको Kotak, ICICI और Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 10% का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा आपको फ्लिपकार्ट Axis Bank के कार्ड पर भी 5 प्रतिशत का कैशबैक दिया जा रहा है। वही Vivo T2 5G मोबाइल पर 17,100 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है, तो यदि आप अभी इस मोबाइल लेना चाहते है जल्दी करे नहीं तो ऑफर हाथ से चला जाएगा।
ऐसे ही मोबाइल फ़ोन से जुड़ी खबरों के लिए हमारे साइट से जुड़े रहे। आपको इस मोबाइल का फीचर्स कैसा लगा, हमें कमेंट करके बताए।
ये भी पढ़े: Vivo 5G का ये स्मार्टफोन DSLR के कैमरा को कर देगा फैल, जानिए क्या है खास इस मोबाइल मैं!