Vivo 5G Smartphone: वीवो कंपनी अपना एक नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है जिसका कैमरा फीचर्स DSLR कैमरा को भी कर देगा फैल। दरअसल, वीवो 24 सितंबर, 2023 को अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है वह भी तगड़े फीचर्स के साथ।
वीवो कंपनी वीवो टी3 प्रो (Vivo T3 Pro) स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। लोगों को इस फ़ोन का इंतजार है। ये मार्किट मैं तहलका मचाने वाला है। चलिए विस्तार से जानते है इस स्मार्टफोन मैं आखिर क्या खास बात है।
वीवो टी3 प्रो स्मार्टफोन का खास स्पेसिफिकेशन (Vivo T3 Pro Specification)
अगर वीवो टी3 प्रो स्मार्टफोन लो की स्पेसिफिकेशन की बात करे तो ये फ़ोन आपको 6.56 इंच (16.66 सेमी) के स्क्रीन साइज के साथ 1080 x 2400 पिक्सल स्क्रीन रेजल्यूशन मिलेगा। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास वी5 मिलने वाला है। इसके साथ इसका डिस्प्ले एमोलेड टाइप का होगा।
इस स्मार्टफोन मैं आपको तगड़ा प्रोसेसर जो की क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 780जी के साथ और 8 जीबी रैम के साथ मिलने वाला है। आप इस फ़ोन मैं PUBG गेम आराम से खेल सकते है। आपको इसमें 128 जीबी का इंटरनल मैमोरी का स्टोरेज दिया मिलेगा। 256 जीबी तक आप इसमें मेमोरी को बड़ा सकते है। ये खास स्पेसिफिकेशन इस स्मार्टफोन को खास बनाती है।
वीवो टी3 प्रो स्मार्टफोन कैमरा, बैटरी झमता, एंड्राइड सिस्टम

अगर वीवो टी3 प्रो स्मार्टफोन की कैमरा और बैटरी पावर की बात करे तो आपको इसमें 64 एमपी + 8 एमपी + 2 एमपी का मेन कैमरा और 32 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलने वाला है। आप इस स्मार्टफोन से DSLR जैसा फोटो खींच सकते है। 5000 एमएएच का बैटरी झमता आपके स्मार्टफोन को पुरे दिन चलाने मैं मदत करेगा। वीवो टी3 प्रो स्मार्टफोन की एंड्राइड सिस्टम की बात करे तो यह फ़ोन एंडरॉयड वी12 पर चलता है।
आपको इस फ़ोन मैं स्क्रीन पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। यदि आप एक सस्ते कीमत पर तगड़ा स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो आप इस फ़ोन को लेने के लिए सोच सकते है।
वीवो टी3 प्रो स्मार्टफोन लॉन्चिंग तारीख और कीमत
यदि वीवो टी3 प्रो स्मार्टफोन की कीमत की बात की जाए तो आपको यह फ़ोन ₹21,990 मैं मिलने की संभावना है। हालांकि अभी इसकी सही कीमत की घोषणा नहीं की गई है। पर यह अनुमान लगाया जा सकता है की यह फ़ोन आपको इतने कीमत तक मिल सकता है। वही, इसके लॉन्चिंग की तारीख है 24 सितंबर, 2023 है जो की अनुमानित दिनांक है। आप इस फ़ोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों से खरीद सकते है।
आप हमें टेलीग्राम और गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो कर सकते है। टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे साइट reportroller.com पर पुनः पधारे।