Web Series Free Mein Kaise Dekhe: जब से ऑनलाइन मूवी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म (OTT) का जमाना आया है, लोग फिल्म, सीरियल से ज्यादा वेब सीरीज देखना पसंद करते है। यही वजह है की आज के समय ज्यादातर वेब सीरीज बनाए जा रहे है। इन वेब सीरीज को अगल-अलग प्लेटफॉर्म जैसे Netflix, Amazon Prime Video, Zee 5, Sony LIV, MX Player पर रिलीज़ किए जाते है। इसलिए, आज इस पोस्ट के माध्यम से आपको कुछ ऐसे प्लेटफार्म के बारे मैं बताने वाले है, जहाँ से आप ‘फ्री मैं वेब सीरीज’ देख सकते है।
Web Series Free Mein Kaise Dekhe – वेब सीरीज फ्री मैं कैसे देखे
वेब सीरीज (Web-series) की पॉपुलैरिटी बढ़ने के कारण लोग ऐसे प्लेटफार्म या ऐप की तलाश करते रहते है, जहाँ से वह फ्री मैं वेब सीरीज देख सके। ऐसा इसलिए क्योंकि बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म है जैसे नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम वीडियो जो की वेब सीरीज, फिल्म देखने के लिए महीने या साल भर का पैसा लेती है। जिनके पास पैसा है, वह subscription लेकर ऐसे ऐप से वेब सीरीज देख लेते है।
लेकिन, उनका क्या, जिनके पास पैसा नहीं है और वह वेब सीरीज देखना चाहते हो, तो उनके लिए भी उपाय है, जो आज इस आर्टिकल मैं मिलने वाला है। नीचे आपको कुछ ऐसे एप्लीकेशन (Application) मिलेंगे, जहाँ से आप किसी प्रकार का वेब सीरीज फ्री मैं देख सकते है।
वेब सीरीज फ्री मैं देखने के लिए ऐप | Web Series Free Mein Dekhne Ke Liye Apps
अब जब बात आती है “Web Series Free Mein Kaise Dekhe” तो इसके लिए कई ऐप है, जहाँ से फ्री मैं वेब सीरीज देखा जा सकता है, जो इस प्रकार है:
सीरियल नंबर | प्लेटफार्म |
---|---|
1. | YouTube |
2. | MX Player |
3. | Disney Plus Hotstar |
4. | Sony LIV |
5. | JioCinema |
6. | Zee5 |
7. | Vi Movies and TV |
8. | Amazon Mini Tv |
9. | Samsung TV Plus |
1. YouTube पर free मैं web series देखे
यूट्यूब एक फ्री प्लेटफार्म है जहाँ पर आपको बहुत सारी वेब सीरीज फ्री मैं देखने को मिल जाएगी। इसके लिए आपको यूट्यूब एप्लीकेशन को एक्सेस करने के लिए फ़ोन, लैपटॉप, और स्मार्ट टीवी मैं ओपन करना होगा। उसके बाद वेब सीरीज को सर्च करे तो वेब सीरीज का आनंद ले। हो सकता है आपको सारा वेब सीरीज यूट्यूब पर न मिले, पर बहुत सारी ऐसे वेब सीरीज है तो आपको वह पर फ्री मैं देखने को मिल सकता है।
YouTube Top Web Series
यदि आप यूट्यूब पर फ्री मैं वेब सीरीज देखना चाहते है तो यहाँ पर कुछ ऐसे वेब सीरीज है जो आपको बिल्कुल फ्री मैं देखने को मिल जायेगा। कुछ वेब सीरीज के नाम नीचे दिए गए है।
1 – Sandeep Bhaiya
यदि आप एक aspirant है तो The Viral Fever यूट्यूब चैनल का ‘Sandeep Bhaiya’ वेब सीरीज आपको एक बार जरूर देखना चाहिए। ये बिल्कुल फ्री वेब सीरीज जो देखने के बाद आपके खून मैं एक IAS बनने की ताकत डाल देता है।
2 – Sisters
ये कुछ वेब सीरीज थे जो आपको यूट्यूब पर फ्री मैं देखने को मिल सकता है। इसके अलावा भी कई वेब सीरीज है तो आपके लायक है।
ये भी पढ़े: OTT Films and Series: इस हफ्ते होने वाली है बल्ले-बल्ले, OTT पर रिलीज़ हो रही है ये फिल्मे व सीरीज
2. MX Player पर फ्री मैं वेब सीरीज देखे
शायद आपको याद होगा की MX Player एक समय सिर्फ ऑफलाइन वीडियो देखने के लिए वीडियो प्लेयर के रूप मैं उपयोग किया जाता था। लेकिन, जब OTT अपने पिक पर था, तब से MX Player भी एक ओटीटी सर्विस प्रोवाइडर बन गया है। अब आप यहाँ पर भी कई वेब सीरीज फ्री मैं देख सकते है। इसके लिए आपको MX Player का ऐप डाउनलोड करना होगा।
MX Player Top Web Series
MX Player पर भी आपको कई ऐसे टॉप वेब सीरीज मिल जाएगा जिसे आप बिल्कुल फ्री मैं (विज्ञापन के साथ) देख सकते है। यहाँ पर कुछ टॉप वेब सीरीज के नाम है, जिसे आपको एक बार जरूर देखना चाहिए। ये MX Player का टॉप वेब सीरीज है।
1 – Bhaukaal (भौकाल)
2 – Aashram
3 – Campus Diaries
ये कुछ पॉपुलर वेब सीरीज है जिसे आप MX Player पर बिना किसी सब्सक्रिप्शन प्लान के देख सकते है।
3. Disney Plus Hotstar पर देखे फ्री मैं वेब सीरीज
Web Series Free Mein Kaise Dekhe के लिस्ट मैं तीसरा पलटफोर्म ‘Disney Plus Hotstar’ है। ये प्लेटफार्म भी फ्री है जहाँ पर आप अनगिनत वेब सीरीज (विज्ञापन के साथ) देख सकते है। डिज्नी हॉटस्टार पर कई ऐसे वेब सीरीज है जिसको आपको एक बार जरूर देखना चाहिए।
Mind Blowing Hindi Web Series on Disney Plus Hotstar
- The Freelancer
- Kaala
- Dayaa
- Saas Bahu Aur Flamingo
- The Night Manager
- Taaza Khabar
4. Sony LIV पर फ्री मैं वेब सीरीज कैसे देखे
Sony LIV एक फ्रीमियम ऑनलाइन मूवी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, जहाँ पर विभिन्न प्रकार के कंटेंट कन्नड़, अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, मराठी और बंगाली जैसे भाषाओं मैं उपलब्ध है।
Sony LIV Top Web Series
1 – Charlie Chopra & The Mystery Of Solang Valley
2 – The Jengaburu Curse
3 – Jehanabad – Of Love & War
4 – Scam 2003 – The Telgi Story
ये कुछ सोनी लीव पर टॉप वेब सीरीज है जो आपको एक बार जरूर देखना चाहिए। हालांकि यहाँ पर सभी वेब सीरीज फ्री नहीं है, फिर भी आप बहुत सारी वेब सीरीज फ्री मैं देख सकते है।
5. JioCinema पर free मैं web series देखे
Web Series Free Mein Kaise Dekhe के लिस्ट मैं जिओसिनेमा ऐप का नाम शामिल है। JioCinema भी एक फ्रीमियम ऑनलाइन मूवी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, जिसका मतलब फ्री और पेड (free & paid) है। यहाँ पर आपको दोनों प्रकार के वेब सीरीज देखने को मिलेंगे जो फ्री है उपलब्ध है और कुछ पैसे देने के बाद देखने को मिलेंगे। यदि आप जिओ यूजर है तो आप जीओ सिनेमा मैं फ्री मैं वेब सीरीज देख सकते है। अभी यहाँ पर किसी प्रकार का सब्सक्रिप्शन नहीं माँगा जाता है, परन्तु आने वाले समय मैं हो सकता है आपको पैसा देना पढ़े।
JioCinema Top Web Series
यहाँ पर मैंने कुछ JioCinema पर पॉपुलर वेब सीरीज के बारे मैं बताया हूँ, जिसे आपको एक बार जरूर देखना चाहिए।
1 – Lakhan Leela Bhargava ( LLB )
2 – Kaalkoot
3 – Ranneeti: Balakot & Beyond
ये कुछ JioCinema मैं बेस्ट वेब सीरीज की लिस्ट है जो आपको समय निकलकर जरूर देखना चाहिए।
6. Zee5 पर फ्री मैं वेब सीरीज कैसे देखे
यदि आप Web Series Free Mein Kaise Dekhe सर्च कर रहे है तो ये OTT Platform आपके लिए सबसे बेस्ट है। Zee5 भी एक बेस्ट OTT platform है जहाँ पर आप कई वेब सीरीज 12 अलग-अलग भाषाओं मैं देख सकते है। दरअसल, इस प्लेटफार्म भी सभी कंटेंट फ्री नहीं है, फिर भी आप बहुत सारे ऐसे वेब सीरीज है जो बिना किसी सब्सक्रिप्शन चार्ज के फ्री मैं देख सकते है। इसके लिए आपको फ़ोन मैं Zee5 का एप्लीकेशन मोबाइल मैं डाउनलोड करना होगा। आप स्मार्ट टीवी पर भी इसको डाउनलोड करके वेब सीरीज का आनंद ले सकते है।
Top web series on Zee5
जब भी कभी आपको समय मिलता है तो Zee5 पर ये वेब सीरीज देख सकते है।
1 – LOST
2 – Mukhbir – The Story of a Spy
7. Amazon Mini Tv पर फ्री मैं वेब सीरीज देखे
Web Series Free Mein Kaise Dekhe के लिस्ट मैं अमेज़न मिनी टीवी (Amazon Mini Tv) OTT platform का भी नंबर आता है। इस प्लेटफार्म पर भी आप कई सारे वेब सीरीज बिल्कुल फ्री देख सकते है। इसके लिए आपको अमेज़न ऐप डाउनलोड करना होगा। उसके बाद आपको अमेज़न शॉपिंग ऐप ही ऊपर के तरह अमेजॉन मिनी टीवी का ऑप्शन का मिल जाएगा, वहाँ पर क्लिक करने के बाद आप आसानी से वेब सीरीज फ्री मैं देख सकते है।
Amazon Mini TV Top Web Series
यदि आप Amazon Mini TV पर टॉप वेब सीरीज देखना चाहते है, नीचे दिए गए वेब सीरीज को एकबार जरूर देखे।
1 – Builders
2 – Who’s Your Gynac?
3 – School Friends
4 – Rakshak – India’s Braves
8. Vi Movies and TV पर Free main web series Dekhe
Vi मूवीस एंड टीवी भी एक ऑनलाइन मूवी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म (OTT) प्लेटफार्म है जहाँ पर आप बिना पैसे दिए फ्री मैं वेब सीरीज देख सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले इसका एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा जो की आपको प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा। ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें रजिस्टर कर लेना है। लॉगिन करने के बाद आप वेब सीरीज सर्च करे और फ्री मैं देखे। Web Series Free Mein Kaise Dekhe के लिस्ट मैं ये भी ऐप अच्छा है, जिसको आप यूज़ कर सकते है।
9. Samsung TV Plus पर फ्री मैं वेब सीरीज देखे
सैमसंग टीवी प्लस विशेष तौर पर सैमसंग डिवाइस के लिए बनाया गया है। यदि आपके पास सैमसंग का टीवी, फ़ोन या टेबलेट है तो आप Samsung TV Plus पर फ्री मैं वेब सीरीज देख सकते है। इसमें आपको मस्ती से लेकर सस्पेंस वाला वेब सीरीज मिल जाएगा जो आप बिना किसी सब्सक्रिप्शन के फ्री मैं देख सकते है।
आशा करता हूँ की आपको यह Web Series Free Mein Kaise Dekhe (वेब सीरीज फ्री मैं कैसे देखे) आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको ऐसे कई OTT प्लेटफार्म के बारे मैं पता चला होगा जहाँ से आप फ्री मैं वेब सीरीज देखा सकते है। वेब सीरीज को डाउनलोड करने का भी फीचर्स आपको ऐप पर मिल जाएगा, जिसको आप बिना इंटरनेट कभी भी देख सकते है। ऐसे भी मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ
Free Mein Web Series Kaise Dekhe?
फ्री मैं वेब सीरीज देखने के लिए आप Zee5, Amazon Mini TV, MX Player, Disney Hotstar और Sony LIV ऐप डाउनलोड कर सकते है। ये सभी ऐप आपको प्ले स्टोर पर फ्री मैं मिल जाएगा।
वेब सीरीज कैसे डाउनलोड करें फ्री में?
फ्री मैं वेब सीरीज को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले Zee5, Amazon Mini TV, MX Player, Disney Hotstar और Sony LIV ऐप को डाउनलोड करना होगा। उसके बाद जिस वेब सीरीज को डाउनलोड करना चाहते है, उनको डाउनलोड कर ले। याद रखे की वेब सीरीज ऐप पर ही डाउनलोड होगा जिसे आप ऑफलाइन भी देख सकते है।