Written By - Shristi Verma
दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता होगा की अभी आम का सीजन चला रहा है तो क्यों ना इन कुछ महीने मैं पैसा कमाया जाए।
आज मैं आपके लिए एक ऐसे आम का होलसेल बिज़नेस (Aam Ka Wholesale Business) लेकर आया हूँ जिसका डिमांड बाजार मैं बहुत ज्यादा है।
हालाकि आम का बिजनेस बस दो से तीन महीने ही चलता है क्योकि आम का सीजन ही इतने दिन रहता है। अगर पैसा कमाना है तो क्या एक और दो महीना देखना।
आज मैं जो Business Idea बताने वाला हूँ वह होलसेल का बिजनेस है ना की रिटेलर का। Wholesale Business करके ही महीनों का लाखों कमाया जा सकता है।
इस बिजनेस मैं आपको एक मार्केट से आम ख़रीदना है और दूसरे मार्केट मैं बेच देना है। इसमें आप प्रतिदिन 10 से 15 हज़ार तक कमाई कर सकते है।
बाजार मैं कई तरह के आम मिलते है लेकिन दशहरी आम एक ऐसा आम है जो एक से दो महीने बहुत ज़्यादा सेल होता है और लोगों को ये आम खाना बहुत पसंद है।
सबसे पहले तो आपको उस जगह चले जाना है जहाँ पर दशहरी आम सबसे ज्यादा मिलता है जैसे कि यह ज्यादातर गाँव मैं मिलता है।
आपको एक बार मैं कम से कम 50 कैरेट आम लेना है जो की एक छोटी गाड़ी मैं आराम से आ जाती है। कोशिश करे कि एक दिन मैं अगर आप दो गाड़ी ले सके।
उसके बाद आपको आम की सेल करनी है, वह कैसे करनी है मैंने अपने लेख मैं बता रखा है, तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।