Small Startup Business Idea – अब तक का सबसे तूफानी बिजनेस आईडिया, लाखों की कमाई करे। 

Written By - Shristi Verma

आज आपको एक ऐसे बिजनेस आईडिया के बारे मैं बताने वाला हूँ, जिसकी डिमांड मार्किट मैं है, और महीनों का लाखो रूपये कमा सकते है।

Banana Chips Business कोई नया बिजनेस नहीं है पर इस बिजनेस को करने वाले आपको बहुत ही कम लोग मिलेंगे। अगर मिलेंगे तो बस एक दो Flavors वाले ही।

आप काफी फ्लेवर्स का चिप्स बना सकते है, जैसे की, चटपटा मैजिक मसाला, खट्टा मीठा, पुदीना, खट्टा लेमन, ब्लैक पेपर, इत्यादि।

केले के चिप्स का बिजनेस आसानी से शुरू किया जा सकता है। इसके लिए आपको बहुत टेक्निकल नॉलेज की भी जरुरत नहीं है।

इस बिजनेस को शुरू करने से पहले मार्केट रिसर्च कर ले की कहाँ पर कच्चा केला सस्ते में मिल रहा है और कितने लोग इसका बिजनेस कर रहे है। 

मार्केट रिसर्च करने के बाद, आपको जहाँ से कच्चा केला सस्ता मिलता है, माल उठा ले। कोशिश करे कि कच्चा केला होलसेल वालों के यहाँ से ले। 

अगर लागत की बात की जाए, आपको इस बिजनेस को शुरू करने मैं 2 लाख रुपए तक का खर्चा आ सकता है। खर्चा कम भी पढ़ सकता है। 

खर्चा को कम करने के लिए आपको कुछ तरीके का उपयोग करना होगा, जो मैंने अपने आर्टिकल मैं बताया है। नीचे लिंक पर क्लिक करे। 

ये भी पढ़े: ₹700 का मशीन लगाकर, ₹60,000 महीनें की कमाई करे घर से – Low Investment Business Idea In Hindi