Best Business Idea: इस छोटे से बिजनेस से लोग कमाते हैं 30 से 40 हजार, 50 से 60% तक है मार्जिन, शुरू करे ये बिजनेस 

Written By - Shristi Verma

बिजनेस करना चाहता हूँ, पर कौन सा बिजनेस करूँ, अगर शुरू किया और नहीं चला तो? इतने सारे सवाल आपके मन मैं है तो आज नया बिजनेस आईडिया सिखने वाले है। 

हम जिस बिजनेस की बात कर रहे है वह है “पान की दुकान का बिजनेस” जो की सालो भर चलने वाला बिजनेस है, वह भी अच्छी कमाई के साथ। 

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए ना आपको दुकान लेना है और ना ही किसी बड़ी जगह की जरूरत है। यहाँ तक की निवेश भी ज्यादा नहीं करना है। 

Pan Ki Dukan खोलने के लिए सबसे पहले मार्केट मैं कही पर थोड़ा सा जगह देख ले जहाँ पर आप एक छोटा सा टेबल लगा सके।

कोशिश करे कि वह जगह भीड़-भाड़ वाले इलाके मैं हो। अगर जगह नहीं मिल पा रहा होगा तो किसी के दुकान के सामने ही अपना दुकान खोल ले।

पान बनाने की सारी सामग्री लेनी है वह भी होलसेल वालों के यहाँ से क्योकि वह आपको कम क़ीमत मैं समान दे देंगे।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पैसे की जरुरत नहीं, आप इस बिजनेस को बस 1000 से 2000 रूपये मैं खोल सकते है। 

पान के बिजनेस से जुड़ी और भी बहुत कुछ मैंने अपने आर्टिकल मैं बताए है जिसे आप नीचे लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है। 

ये भी पढ़े: – Small Startup Business Idea – अब तक का सबसे तूफानी बिजनेस आईडिया, लाखों की कमाई करे [2023]