अगर आप जॉब कर रहे है और महीने का 30 हजार कमा रहे है तो आपको अच्छी तरह से पता होगा की महीने के अंत मैं कितना पैसा आपके पास बचता है।
आज मैं आपको ऐसे कुछ बिजनेस आईडिया बताने वाला हूँ, जिसे शुरू करके आप महीने का जबरजस्त पैसा कमा सकते है वह भी जॉब करते हुए।
मैं आपको जो बिजनेस बताऊंगा वह उतना ज्यादा बड़ा नहीं है पर इतना है की आप जॉब जीतना पैसा तो कमा सकते है।
आप जॉब करते है तो आपको टिफ़िन सर्विस के बारे मैं अच्छे से पता होगा और हो भी सकता है आप भी टिफ़िन सर्विस लेते होंगे।
जॉब करते हुए आप अगर इस बिजनेस को शुरू करना है तो सबसे पहले अपने कस्टमर को बनाए जो आपका सर्विस ले...!
अब ये भी आपको आसानी से मिल जाएगा। आप जहाँ पर जॉब करते होंगे वहाँ पर ही 50 से अधिक ऐसे लोग होंगे जो टिफ़िन सर्विस लेते होंगे।
आपको उन लोगो से बात करना है, और ये नहीं बताना है की मैं टिफ़िन सर्विस ओपन करने वाला हूँ, क्या आप लेना चाहैंगे। आपको यह सब नहीं बताना है।
बस इतना दिमाग मैं रखे की आपको किसी तरह से उसे अपना टिफ़िन सर्विस लेने के लिए मोटीवेट करना है, जैसे घर जैसा टेस्ट, कीमत।
इसके आलावा भी बहुत कुछ है जो आपको इस बिजनेस के लिए करना है। वह सब जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे।