Image Credit:  Unsplash

Affiliate Marketing: कम टाइम मैं पैसा कमाने का बेस्ट तरीका!

By Priyanka Singh 26 Jul 2023 reportroller.com

Image Credit:  Unsplash

एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने से पहले आपको इसके बेसिक चीजों के बारे मैं पता होना चाहिए। 

ज्ञान (Knowledge)

Image Credit:  Unsplash

एफिलिएट मार्केटिंग आप कंटेंट राइटिंग द्वारा कर सकते है या फिर विज्ञापन रन करके इससे पैसा कमा सकते है। 

फील्ड चुने 

Image Credit:  Unsplash

अगर आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे मैं कुछ पता नहीं है तो आप कोई कोर्स कर सकते है और इसके बारे मैं जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

सर्टिफिकेट कोर्स 

Image Credit:  Unsplash

एफिलिएट मार्केटिंग से कम समय मैं पैसा कमाना है तो आपके पास इंटरनेट और लैपटॉप होना अनिवार्य है। 

जरुरी सामग्री 

Image Credit:  Unsplash

कई ऐसे एफिलिएट प्लेटफार्म है जिसको आप ज्वाइन करके पैसा कमा सकते है जैसे अमेज़न, क्लिक्क्बेंक आदि। 

प्लेटफार्म चुने 

Image Credit:  Unsplash

यदि आप फुल टाइम एफिलिएट मार्केटिंग मैं देते है तो आप महीने का लाख रूपये से ज्यादा कमाई कर सकते है। 

कमाई 

Image Credit:  Unsplash

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने के लिए आपको एक भी रूपये के इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है। 

इन्वेस्टमेंट 

Image Credit:  Unsplash

कभी बंद नहीं होगा यह बिजनेस कर लिए तो करोड़ो के मालिक बनोगे। पढ़िए पूरा बिजनेस प्लान। 

ये भी पढ़े: