Small Business Idea: मात्र ₹1500 में शुरू करें यह बिजनेस, होगी महीने की 50,000 की कमाई

Written By - Shristi Verma

कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है। हर छोटे से छोटे बिजनेस मैं भी पैसा है, अगर आप थोड़ा मेहनत करते है तो। 

आज के समय एक चाय वाला, MNC कंपनी मैं जॉब्स करने वालो से ज्यादा पैसा कमाता है। इसलिए किसी काम मैं शर्म ना करे। 

देखा जाए तो हमारे देश मैं उनके छोटे व्यवसाय है। जिसे अधिकतर लोग शुरू करके महीनें का अच्छा कमाई कर रहे है।

आज आपके लिए एक Small Business Idea लेकरआया हूँ, जिसे कम पूँजी मैं शुरू करके महीने का 50 हजार से ज्यादा कमाई कर सकते है।

यह बिजनेस है “मलाई कुल्फी” जो शायद आप सभी सुने होंगे और खाए भी होंगे। कुल्फी खाने मैं काफी ज्यादा स्वादिष्ट लगता है।

गर्मियों मैं अगर कुल्फी खाने को मिल जाए तो मन को ठंडक पहुँच जाता है। इसका मार्किट मैं बहुत डिमांड है और कुछ ही लोग इसे करते है। 

आप इस बिजनेस को शुरू करके महीने का अच्छा पैसा कमा सकते है। इसके लिए आपको बहुत कम लागत की जरुरत पड़ेगी। 

इस बिजनेस मैं आपका डेली का 1500 रूपये तक का खर्चा आएगा जो की कुल्फी बनाने का है। और 2000 रुपए तक मुनाफा। 

मुनाफा आपके काम पर निर्भर करता है। इस बिजनेस के बारे मैं और भी बहुत जानकारी मैंने अपने आर्टिकल मैं बताया है, जिसे नीचे लिंक कर क्लिक करके पढ़े।