Most Sixes In ODI World Cup History: ODI वर्ल्ड कप मैं सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की सूचि, टॉप 10 मैं सिर्फ 2 भारतीय

Written By - Shristi Verma

1. क्रिस गेल का नाम इस सूचि मैं सबसे पहले स्थान पर है। क्रिस गेल ODI वर्ल्ड कप मैं कुल 35 मैच खेले है, सबसे ज्यादा 49 छक्के लगाए है।

2. विलियर्स का नाम वनडे वर्ल्ड कप मैं सबसे ज्यादा छक्के लगाने के लिस्ट मैं दूसरे नंबर पर है। उन्होंने 23 मैचों मैं  कुल 37 छक्के जड़े है।

3. रिकी पोंटिंग का नाम इस सूचि मैं तीसरे नंबर पर आता है। पोंटिंग 46 वनडे वर्ल्ड कप मैच खेले है, जिसमे से 42 मैचों मैं  31 छक्के लगाए है।

4. ब्रेंडन मैक्कुलम का नाम इस सूचि मैं सबसे चौथे स्थान पर है। ब्रेंडन मैक्कुलम ODI वर्ल्ड कप मैं कुल 36 मैच खेले है, 29 छक्के अपने नाम किया है।

5. हर्शल गिब्स का नाम वनडे वर्ल्ड कप मैं सबसे ज्यादा छक्के लगाने के लिस्ट मैं पांचवे नंबर पर है। उन्होंने 25 मैचों  मैं बल्लेबाजी करते हुए कुल 28 छक्के जड़े है।

6. सचिन तेंदुलकर का नाम इस लिस्ट मैं छठे स्थान पर है। सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर मैं कुल 45 वनडे वर्ल्ड मैच खेले है जिसमें 27 छक्के लगाए है।

7. सैनथ जयसूर्या का नाम इस लिस्ट मैं सातवें नंबर पर है। जयसूर्या ने अपने करियर मैं कुल 38 वनडे वर्ल्ड मैच खेले है जिसमें  27 छक्के लगाए है।

8. इयोन मोर्गन का नाम वनडे वर्ल्ड कप मैं सबसे ज्यादा छक्के लगाने के लिस्ट मैं आठवें नंबर पर है। उन्होंने 29 मैचों कुल 26 छक्के जड़े है।

9. सौरव गांगुली का नाम इस लिस्ट मैं 9वें स्थान पर है। सौरव गांगुली ने अपने करियर मैं कुल 21 वनडे वर्ल्ड मैच खेले है जिसमें से  25 छक्के लगाए है।

10. एरोन फिंच का नाम इस सूचि मैं 10वें नंबर पर आता है। एरोन फिंच 18 वनडे वर्ल्ड कप मैच खेले है, जिसमे  सबसे ज्यादा 24 छक्के लगाए है।