Written By - Shristi Verma
आज का बिजनेस आईडिया कोई नया नहीं है, पर मैंने बहुत रिसर्च किया और पाया कि ये बिजनेस तो इतने कम लागत मैं शुरू हो जाएगा, मैंने सोचा भी नहीं था।
यहाँ तक कि इस बिजनेस का मार्केट मैं डिमांड भी है। अगर आप एक छोटा बिजनेस करके मोटी कमाई करना चाहते है तो आपको यह बिज़नेस जरुर शुरू करना चाहिए।
इस बिजनेस को करने के लिए ना कोई ज्यादा नॉलेज की जरूरत है ना ही ज्यादा कुछ दिमाग लगाना है। कोई भी इसका काम कर सकता है।
क्या आपने लेज (Lays) खाया है, हाँ मैं उसी लेज की बात कर रहा हूँ जिसमे 5 पीस आलू का चिप्स रहता है और 10₹ का आता है।
जब आप पहली बार लेज खाये होंगे तो ये जरुर कहाँ होगा, इतने पैसे मैं तो हम घर मैं बहुत सारा चिप्स बनाकर खा लेते।
मेरा आज का जो बिजनेस आईडिया है वह है चिप्स का बिजनेस । ये बिजनेस सालो भर चलने वाला है और इसको शुरू करने मैं बहुत कम लागत की ज़रूरत है।
आजकल लोकल मार्केट (Local Market) मैं आपने देखा होगा की सफ़ेद पॉलीथिन मैं आलू का चिप्स (Aloo Ka Chips) बेचा जा रहा है और खूब बिक रहा है।
आपको चिप्स का बिजनेस शुरू करने के लिए 2400₹ ज़रूरत होगी। इतने पैसे मैं आपका चिप्स का बिजनेस तैयार हो जाता है।
इस बिजनेस को शुरू करके आप महीने का आराम से 60,000 रूपये तक कमाई कर सकते है। अगर चिप्स बनाने का खर्चा निकाल दे तो 50 हजार आराम से कमा सकते है।
इस बिजनेस के लिए कस्टमर कैसे बनाना है ये जानने के लिए आप नीचे दिए लिंक से आर्टिकल को पढ़कर पूरी जानकारी ले सकते है।