10वीं पास के लिए सुनहरा मौका, Part Time Job करके कमाए 30 हजार महीना, यहाँ करे अप्लाई

Written By - Shristi Verma

अगर आप एक 10th पास स्टूडेंट है तो आपके पास पैसा कमाने का एक सुनहरा मौका है वह भी वर्क फ्रॉम होम करके। 

बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट होते है जिनके पास पढ़ाई करने के लिए पैसा नहीं होता है तो वह काम के लिए दूसरे शहर चले जाते है। 

अगर आपके साथ कुछ ऐसा है तो आपको कही जाने के जरुरत नहीं है। आप अपने इलाके मैं ही काम करके महीने का 30 हजार कमा सकते है। 

Paytm आपको एक सुनहरा मौका दे रहा है की आप अपने घर से काम करके महीने का 30000 रूपये कमाए।  चलिए जानते है कैसे।

इसके लिए आपको Paytm सर्विस एजेंट बनना होगा और इसके कुछ प्रोडक्ट को बेचना है जैसे All-in-one QR, Barcode मशीन, आदि। 

इस काम को करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन और बाइक होना चाहिए। आप 5 से 10 किलोमीटर के एरिया मैं यह काम कर सकते है। 

इसके लिए आपको paytm.com/psa मैं जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद आपको Paytm की और से बताया जाएगा की काम कैसे करना है। 

आवेदन करने का पूरा प्रोसेस मैंने अपने आर्टिकल मैं बताया है जिसे आप नीचे गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है।