PM Kisan की 14वीं किस्त का पैसा चाहिए तो, फटा-फट करे ये काम, नहीं तो पड़ सकते है मुश्किल मैं

Written By - Shristi Verma

पीएम-किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है। 

जिसमें यह राशि किसानो को हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों मैं दिया जाता है। किसानों को 13वीं किस्त का पैसा मिल चूका है

अब किसान 14वीं किस्त के लिए इंतजार कर रहे है। पर अगर अपने यह काम फटा-फट नहीं किया  तो आप मुश्किल मैं पड़ सकते है। 

PM किसान 14वीं किस्त का पैसा आपके बैंक अकाउंट मैं तभी आएगा जब आपके अकाउंट का ई-केवाईसी (KYC) वेरीफाईड होगा। 

केवाईसी कराने के लिए किसानों को CSC सेंटर जाना पड़ता था और वन-टाइम पासवर्ड’  या ‘फिंगरप्रिंट के माध्यम से केवाईसी वेरीफाईड करना पड़ता था।

अब हर किसान पीएम-किसान मोबाइल ऐप के जरिए किसान बिना ओटीपी या फिंगरप्रिंट के बिना अपना चेहरा स्कैन करके ई-केवाईसी पूरा कर सकते हैं।

अब किसान को ई-केवाईसी (E-KYC) वेरीफाई कराने के लिए कही पर नहीं जाना पड़ेगा। आप प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करके। 

खुद से ई-केवाईसी (E-KYC) वेरीफाई कर सकते है। इसके बारे मैं और जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे। 

ये भी पढ़े: Crorepati Business Idea: तरीका मस्त है, अगर यह कर लिया तो कुछ साल मैं 1 हजार बन जाएगा एक करोड़।