Small Business Idea with Low Investment: इस धांसू बिजनेस को शुरू कर, महीनें का 60,000 प्रॉफिट कमाए.

Written By - Shristi Verma

हमारे देश मैं बेरोजगारी और महंगाई दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। अगर इन सब से छुटकारा पाना है तो एक छोटा बिजनेस शुरू करे। 

बिजनेस का नाम आते ही एक बात मन मैं आता है, पैसा कहा से आएगा बिजनेस शुरू करने के लिए क्योकि बिजनेस के लिए बहुत पैसा चाहिए। 

ये सोचना गलत बात है की बिजनेस सिर्फ पैसे वाले ही कर सकते है। आज मैं आपको एक ऐसा बिजनेस बताने वाला हूँ, जिसे आप कम पूँजी मैं शुरू कर सकते है। 

आज का बिजनेस आईडिया है “नास्ते की दुकान”. यह एक छोटा सा बिजनेस आईडिया है जो आप आसानी से शुरू कर सकते है।

यह एक ऐसा बिजनेस हैं, जिसकी जरुरत सब इंसान को है। अगर सुबह उठते ही गरमा गर्म नाश्ता मिल जाए तो पूरा दिन सही से निलकता है। 

अगर आप स्टूडेंट या ऑफिस मैं काम करने वालो के इलाको मैं रहते है, इस बिजनेस को शुरू करने का सबसे अच्छा जगह वही है। 

इसके अलावा अगर आपके आस-पास रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, हॉस्पिटल, ऑफिस हैं तो आप इस बिजनेस को वहाँ पर भी शुरू कर सकते है। 

नाश्ते मैं कई प्रकार की चीज रख सकते है, जैसे आलू का पराठा, गोभी का पराठा, अंडे का पराठा, पूरी सब्जी, और कई प्रकार की जो लोग खाना पसंद करते है। 

इस बिजनेस से जुड़ी और भी कई जरुरी चीज है जो मैंने अपने आर्टिकल मैं बताया हैं, आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है।