By: Report Roller Team
Image Credit: Unsplash
नमस्कार दोस्तों, क्या आप कम पैसा लगाकर एक डिमांड वाला बिज़नेस शुरू करना चाहते है
Image Credit: Unsplash
आज आपको एक ऐसा बिजनेस आईडिया बताने वाला हूँ, जो आपको पहले दिन से कमाई करके देगा।
Image Credit: Unsplash
यह एक छोटा बिजनेस है तो इसे शुरू करने मैं शर्म नहीं करे। आपको बस डेली 5 घंटे ही काम करना है।
Image Credit: Unsplash
हम जिस बिजनेस की बात कर रहे है वह है पोहा मेकिंग बिजनेस। आपको रोजाना बस 5 घंटे पोहा बेचना है।
Image Credit: Unsplash
आपको पोहा के साथ चाय भी ले जाना है। यह सबकुछ आपको घर से ही बनाकर ले जाना है।
Image Credit: Unsplash
आपको पोहा, टेबल, पेपर प्लेट, चम्मच, सौस, चाय और कप की जरुरत पड़ेगी, जो की 5000 बहुत ज्यादा है।
Image Credit: Unsplash
आप इसको ऑफिस, हॉस्पिटल, स्टेशन, कोचिंग, कॉलेज के आस-पास बेच सकते है, वह भी सुबह-सुबह।
Image Credit: Unsplash
सुबह-सुबह सबको हल्का और हैल्थी नाश्ता चाहिए होता है। ऑफिस मैं काम करने वालो के पास इतना समय नहीं होता की नास्ता बनाये।
Image Credit: Unsplash
इसलिए आप इस बिजनेस को शुरू करके महीने का आराम से 45 हजार से ज्यादा की कमाई कर सकते है।