Written By - Shristi Verma
हमारे देश मैं इतनी ज्यादा गरीबी बढ़ गई है की मजदुर लोग जलती हुई धुप की गर्मी मैं पुरे दिन काम करते है ताकि उन्हें 500 रूपये मिल सके
अगर आप भी ऐसी ही डेली मजदूरी करके अपने घर का खर्चा चला रहे है, तो इससे अच्छा है की आप एक छोटा सा बिजनेस शुरू कर सकते है।
भारत मैं कई ऐसे बिजनेस है, जिन्हे करके दिन का 500 से अधिक कमाया जा सकता है। आज मैं आपको एक ऐसा ही छोटा सा बिजनेस आईडिया बताने वाला हूँ
चाय एक ऐसी चीज है तो भारत के छोटे से बड़े घरों मैं रोजाना बनता है। सुबह की शुरुआत चाय से और शाम का अंत भी चाय से ही होता है।
अगर आप डेली मजदूरी करके दिन का 500 कमाते है तो इससे अच्छा है आप चाय दुकान खोल ले और सुबह- शाम 4 घंटे काम करके दिन का 1000 रूपये से ज्यादा कमाए।
अगर आप अपने घरों से दूर शहर मैं जाकर मजदूरी करके पैसा कमा रहे है तो अभी आप उस काम को छोड़ कर चाय का बिजनेस शुरू करे।
अगर आप चाय दुकान का बिजनेस शुरू करते है तो आपको ज्यादा से ज्यादा 5000 से 6500 रुपए का खर्चा आएगा, और बिजनेस शुरू हो जाएगा।
एक दिन का आपका कमाई 1500 रुपए का हो गया। जिसमे दूध, चीनी और चाय पत्ती का खर्चा निकाल दिया जाए तो भी आपके पास 1200 रुपए तक बचेगा।
इस बिजनेस के बारे मैं मैंने कुछ और जरुरी बाते अपने आर्टिकल मैं बताया हूँ, जिसे आप नीचे लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है।