Written By - Shristi Verma
Business Idea: अगर मैं आपसे कहता हूँ की आप घर बैठे 2 लाख रूपये महीना का कमा सकते है तो शायद आपको विश्वास नहीं होगा।
लेकिन यह स्टोरीज पढ़ने के बाद यह यकीन मैं बदल जाएगा की आप एक छोटा मशीन लगाकर महीने का 2 लाख आराम से कमा सकते है।
बिजनेस को समझने से पहले आपको बता दे की अगर आप ऐसे इलाके रहते है जहाँ पर सिर्फ पहाड़ ही पहाड़ हो, तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है।
दरअसल, इस बिजनेस मैं आपको बड़े-बड़े चटानो को तोड़ कर छोटे-छोटे टुकड़ो मैं बना लेना है और फिर उसे आप मार्किट मैं सेल कर सकते है।
इन छोटे-छोटे पथरो का उपयोग घर, फैक्ट्री के निर्माण मैं किया जाता है। जिसका मार्किट मैं बहुत डिमांड है।
आपको यह सारा प्रोसेस के मशीन से करना है, जिसकी कीमत आपको 1.5 लाख रूपये तक आएगा। आपको पूरा सेटअप के लिए 2 लाख तक का खर्चा आ सकता है।
इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपके पास 50 Square Meter का जगह होना चाहिए। जहाँ पर आपको एक मशीन को लगाने की जरुरत पड़ेगी।
एक दिन मैं आप आराम से 7,000 रूपये का मुनाफा कर सकते है। वही महीने का आपका कमाई 2,10,000 रूपये हो जाएगा।