Small Fast Food Business Idea: डेली 300 रुपये लगाकर, दिन का 1,000 रुपये का मुनाफा कमाए, शुरू करे ये बिजनेस

आजकल ना जाने बाज़ार मैं कितने तरह के फास्ट फ़ूड मिलते है। बाजार मैं आपको हर एक दो कदम के बाद फास्ट फ़ूड का दुकान मिल जाएगा।

लोगों को चटपटा खाना बहुत पसंद है। यही कारण है की फास्ट फ़ूड का बिजनेस बढ़ता जा रहा है। हर जगह आपको इसकी बिजनेस देखने को मिलते है। 

यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमे मैं लागत कम और कमाई ज़्यादा है। हम जिस बिजनेस की बात कर रहे है वह है एगरोल का बिजनेस। 

भारत मैं एगरोल का बिजनेस काफी चर्चित है। लोगों को एगरोल खाना बहुत पसंद है, यहाँ तक कि मुझे भी। यही वजह है इसकी सेल ज्यादा है। 

यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसमे लागत कम और कमाई तगड़ा है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक दुकान या ठेला की ज़रूरत होती है।

इसके अलावा रोल बनाने के लिए सामग्री जैसे की अंडा, प्याज, गाजर, तेल, मिर्च, बनाने के लिए तावा, मसाला, इत्यादि वो छोटे-छोटे समान लगते है

अगर इस बिजनेस की लागत की बात की जाए तो आपको ज्यादा नहीं बल्कि 5000 तक का उसका पूरा सामान खरीदने मैं खर्चा आएगा।

आपको रोजाना कम-से-कम 300-500 रूपये का एगरोल का सामान लाना है, उसके बाद उसमे मुनाफा 1000 से 2000 तक का है।

तो अगर आप अपना एक स्वंग का बिजनेस खोलकर पैसा कमाना चाहते है तो ये बिजनेस आईडिया बुरा नहीं है और अच्छी कमाई भी है। 

Arrow