Small Business Idea: बस 10 हजार मैं शुरू करे ये बिजनेस, होगी 30 से 40 महीनें की कमाई

Written By - Shristi Verma

अगर आपके जीवन मैं पैसे की तंगी बनी रहती है तो आप एक छोटा सा व्यापार शुरू कर सकते है जिससे आपके पैसे की समस्या का समाधान हो जाएगा। 

अभी के समय मैं महंगाई इतनी ज्यादा हो गई है की आप एक प्राइवेट जॉब से अपने घर का भी खर्चा मुश्किल से निकाल पायेंगे।

आज आपको ऐसा बिजनेस आईडिया बताने वाला हूँ, इसे आप कम पूंजी मैं शुरू करके महीने का 30 से 40 हजार तक की कमाई कर सकते है। 

आप इस बिजनेस को 10 हजार से कम पूँजी मैं शुरू करके महीने का 40 हजार से ज्यादा की कमाई कर सकते है। 

मसाला और ब्लैक चाय का व्यापार

आज के समय अगर कोई बिजनेस खूब चल रहा है तो वह फ़ास्ट फ़ूड का बिजनेस है। आप भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। 

गोलगप्पा व चाट का बिजनेस

आप इन दोनों बिजनेस को 10 हजार तक के पूँजी मैं शुरू कर सकते है और महीने का 30 से 40 हजार तक आराम से कमा सकते है। 

Crorepati Business Idea: तरीका मस्त है, अगर यह कर लिया तो कुछ साल मैं 1 हजार बन जाएगा एक करोड़, जाने पूरा बिजनेस आईडिया।