Low Investment Business Idea: ज्यादा नहीं केवल 5000 रूपये के निवेश से शुरू करे ये बिजनेस, कमाई छप्पड़फाड़ होगी

अगर आपसे मैं कहता हूँ की आप बस 5000 रूपये की लागत से एक छप्पड़फाड़ कमाई करने वाला बिजनेस शुरू करे सकते है तो क्या विश्वास होगा, शायद नहीं।

लेकिन, आज इस लेख मैं आपको एक ऐसे Business Idea बताने वाला, जिसे आप कम लागत मैं शुरू करके महीने का अच्छा खासा कमाई कर सकते है।

हम जिस बिजनेस के बात कर रहे है वह है टूटी-फ्रूटी का बिजनेस। Tutti Frutti एक स्वादिष्ट, रंगीन और चबाने वाली कन्फेक्शनरी सामग्री है।

जिसका उपयोग आइसक्रीम, केक, कुकीज आदि खाने के पदार्थ मैं किया जाता है। ये छोटे व क्यूबिकल साइज के होते है, जो खाने मैं स्वाद मैं मीठा लगता है।

ये आपको मार्किट मैं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मिल जाते है। जिसकी कीमत 100 से लेकर 300 रूपये तक होता है,

लेकिन इसका होलसेल कीमत सिर्फ 50 रूपये किलो तक आता है, यही वजह है की यह एक मुनाफे वाला बिजनेस है। चलिए जानते है बिजनेस कैसे करे। 

बिजनेस को शुरू करने से पहले थोड़ा मार्किट रिसर्च करना जरुरी है। आप मार्किट मैं यह पता लगाए की कितने ऐसे दुकान, या केक बनाने है जो टूटी-फ्रूटी खरीदते हैं।

उसके बाद आपको किसी कंपनी या होलसेल वालो से टूटी-फ्रूटी Huge मात्रा मैं खरीद ले। हलाकि आप इसे बना भी सकते है, लेकिन फिर आपकी लागत बढ़ जाएगी।

अब आपको इसको 100 ग्राम, 200 ग्राम, 250 ग्राम, 1 किलोग्राम की पैकेजिंग करनी है। पैकेजिंग के लिए आप प्लास्टिक का डब्बा, या पॉलीथिन का उपयोग कर सकते है।

इसके बिजनेस मैं क्या लागत आएगी और क्या मुनाफा बनेगा, इसके जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे। सारी जानकारी मेरे लेख मैं मिल जाएगी।