Written By - Sristi Verma
अभी के समय मैं अगर पैसा है तो वह बिजनेस मैं ही है। एक सरकारी नौकरी वालों से अगर अधिक पैसा कमाना है तो बिजनेस करना सबसे अच्छा उपाय है।
लेकिन कौन सा बिजनेस करे, जिसमे मुनाफा ही मुनाफा हो। भारत मैं अगर देखा जाए तो 100 से ज्यादा बिजनेस आईडिया है।
बिजनेस छोटा और बड़ा होता है। बड़े बिजनेस को शुरू करने के लिए हेम अधिक लागत, वही छोटे बिजनेस के लिए, कम पैसे की जरुरत होती है।
ये सोचकर बिज़नेस शुरू ना करे कि यह छोटा है या बड़ा है। अगर आप एक छोटा बिजनेस भी शुरू करते है. तो एक दिन वह बिज़नेस बड़ा हो जाएगा।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए ना आपको डिग्री की जरूरत है और ना आपको किसी नॉलेज की। बस समान को बेचना आना चाहिए।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए ना आपको किसी दुकान की जरूरत है और ना ठेला की। बस आपको एक ख़ाली जगह देखना है.
जहाँ पर लोगों का आवागमन ज्यादा हो वही ज़मीन पर चादर बिछाकर इस बिजनेस की शुरुवात कर सकते है और आपका सेल शुरू हो जाएगा।
इस बिजनेस मैं लागत की बात की जाए तो आप 10 से 20 हज़ार तक का समान शुरुवात मैं ला सकते है। इतने मैं तो बहुत सारा समान आपके पास आ जायेगा।
वही अगर मुनाफे की बात की जाए तो मुनाफा इस बिजनेस मैं बहुत है। आप महीने का आराम से 20 से 30 हजार तक कमा सकते है।