Profitable Business Idea: लखपति नहीं, करोड़पति बना देगा यह बिजनेस, हर महीने होगी बंपर कमाई

Written By - Shristi Verma

अगर मैं आपसे से सवाल करता हूँ की आपको लखपति बनना है या करोड़पति, तो आपका जवाब शायद करोड़पति ही होगा। 

एक साधारण नौकरी करके कोई भी करोड़पति नहीं बन सकता है। नौकरी के पैसे से तो मुश्किल से घर का खर्चा निकल पाता है।

अगर करोड़पति बनना है तो यह तभी संभव हो पाएगा, जब आप बिजनेस कर रहे हो। बिजनेस करने वाला ही आजकल करोड़पति है। 

मैं जिस बिजनेस की बात कर रहा हूँ वह है बकरी पालन (goat farming) बिजनेस। इस कारोबार को शुरू करके लोग मोटी कमाई कर रहे है।

बकरी फार्म बिजनेस (Goat Farm Business) ज्यादातर ग्रामीण इलाकों देखने को मिलता है, क्योंकि वहाँ पर बकरी पालन करना आसान है

इस बिजनेस की खास बात यह की है इसमें आपको नुकसान की चिंता नहीं होती है। जितना लेट से आप बकरी को बेचते है उतना ज्यादा आपको उसका कीमत मिलता है।

यहाँ तक की आपको बकरी को खाना देने के लिए भी नहीं सोचना होता है। गांव मैं आपको आराम से चारा मिल जाता है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, 18 फीमेल बकरी पर औसतन 2,16, 000 रुपये की कमाई हो सकती है। वहीं, मेल वर्जन से औसतन 1,98,000 रुपये की कमाई हो सकती है।

इस बिजनेस को कैसे शुरू करने, अगर पैसा नहीं है तो क्या करे, सबकुछ इसके बारे मैं नीचे दिए लिंक पर क्लीक करके पढ़ सकते है।