World Cup 2023 Point Table: जैसे-जैसे वर्ल्ड कप का मैच हो रहा है वैसे ही पॉइंट्स टेबल मैं बदलाव देखने को मिल रहे है। 6 मैचों के बाद ICC वर्ल्ड कप 2023 के पॉइंट टेबल कुछ इस प्रकार है।
World Cup 2023 Point Table
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में अभी तक 6 मैच खेले जा चुके है। 6वां मैच NZ vs NED के बीच खेला गया था, जिसमे NZ की टीम की जीत हुई है। 10 अक्टूबर वर्ल्ड कप का दो मैच खेला जाएगा। पहला मैच बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में सुबह 10:30 बजे खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दोपहर 2 बजे से हैदराबाद में खेला जाएगा।
पाकिस्तान अपना पहला मुकाबला जीत चुकी है जबकि श्रीलंका टीम को हार का सामना करना पड़ा था। हर एक वर्ल्ड कप मैच के साथ पॉइंट्स टेबल का भी रोमांच बढ़ता जा रहा है।
6 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल की स्थिति

वर्ल्ड कप 2023 मैं 6 मैचों के बाद पॉइंट टेबल कुछ इस प्रकार है। न्यूज़ीलैंड दो मुकाबला जीतकर टेबल पर +1.958 की नेट रन रेट और 4 अंको के साथ टॉप पर बना हुआ है। वही, दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका की टीम +2.040 की नेट रन रेट और 2 अंको के साथ दूसरे नंबर पर है। वही तीसरे नंबर पर पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम शामिल है।
इस टीम के है सबसे ज्याद रन रेट
अगर पुरे पॉइंट्स टेबल मैं सबसे अच्छा रन रेट की बात करे तो वह दक्षिण अफ्रीका की टीम है। इस टीम ने एक मुकाबला श्रीलंका के साथ जीता है। अभी इस टीम का नेट रन रेट +2.040 है जो सभी टीम से अधिक और अच्छा है। अगर ये एक ओर मैच मैं जीत हासिल करती है तो ये पॉइंट टेबल मैं टॉप पर पहुँच जाएगी।
भारत अभी पॉइंट्स टेबल पर इस नंबर पर है
अगर भारतीय टीम की बात करे तो वह एक मैच जीत कर +0.883 की नेट रन रेट और 2 अंको के साथ पॉइंट टेबल मैं पांचवे नंबर पर है। भारत का पहला वर्ल्ड कप मैच IND vs AUS खेला गया था, जिसमे भारत के गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने शानदार पर्दशन के साथ जीत हासिल किया था।

यदि बाकि टीमों की बात की जाए तो छठे, सातवें, आठवें, नौवें और दसवें नंबर पर क्रमश: ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, नीदरलैंड, श्रीलंका और इंग्लैंड शामिल है। आपको बता दे की पिछला वर्ल्ड इंग्लैंड टीम ने जीता था और वह World Cup 2023 Point Table मैं सबसे आखिरी नंबर पर है। अभी कुछ कहाँ नहीं जा सकता है, क्योकि अभी बहुत सारे मैच बाकि है।
आपको क्या लगता इस बार कौन-कौन सी टीम World cup 2023 के सेमीफइनल तक पहुंचेगी, अपना जवाब हमें नीचे कमेंट करके बताए। ऐसे ही खेल जगत से जुडी खबरों के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।