Zero Investment High Return Business Idea: नमस्कार दोस्तों, आशा करता हूँ आप सभी ठीक होंगे और हमारा Business Idea पसंद आ रहा होगा। मैंने अपने इस वेबसाइट पर ऐसे बहुत सारे बिजनेस आईडिया के बारे मैं बताया है, जिसे शुरू करके आप महीने का अच्छा इनकम अर्जित कर सकते हैं। अगर आप कोई भी बिजनेस शुरू करने जा रहे है तो उसमे एक बात याद रखना, की बिजनेस चल भी सकता हैं और नहीं भी। पर ऐसा नहीं है की आपको बिजनेस नहीं करना है।
बिजेनस का नहीं चलना सिर्फ एक कारण होता है, बिजनेस के बारे मैं बिना रिसर्च किए पैसा लगा देना और बिजनेस शुरू कर लेना। अगर आप एग्जाम सेंटर बिना तैयारी के जाते है तो पेपर आपका अच्छा नहीं जाएगा। उसी तरह अगर बिजनेस का रिसर्च किए बिना उसको शुरू करते है तो रिस्क तो लेना पड़ेगा।
बहुत सारे लोगों का मानना है की बिजनेस का मतलब होता है, पैसा। पर ऐसा नहीं है। आज इस आर्टिकल मैं जिस बिजनेस के बारे मैं बताने वाला हूँ, उसमे एक भी पैसा आपको नहीं लगाना है और उसे शुरू करके महीने का 25 हजार से ज्यादा कमाई कर सकते है। ये एक Best Business Idea हैं उन लोगों के लिए जो घर पर खाली बैठे रहते है।
ZERO Investment High Return Business Idea
हम जिस Best Profitable Business के बारे मैं बात कर रहे है वह है “Insurance Business” का आईडिया। ये बिजनेस सुनते ही आपके मन मैं रहा होगा अब कौन घूम-घूम कर Insurance बेचेगा। तो ऐसा नहीं है, इसलिए मैं हमेशा कहता हूँ, आधा अधूरा जानकारी कभी भी न ले। इस आर्टिकल को पूरा पढ़े, तभी आपको इस बिजनेस आईडिया के बारे मैं समझ आएगा।
अगर आपको थोड़ा भी Insurance के बारे मैं knowledge होगा तो आपको पता होगा की बहुत सारे लोग Insurance कंपनी मैं काम करके राजा बन गए है, यानि वैसे लोगो ने जमकर पैसा कमाया है।
इस बिजनेस की अच्छी बात यही है की एक रुपया आपको नहीं लगाना है इस बिजनेस को शुरू करने के लिए। हम जिस इन्शुरन्स की बात कर रहे है, इसके लिए आपको कही जाने की जरुरत नहीं हैं। अगर आपके पास मोबाइल या लैपटॉप हैं तो इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते है, वह भी 30 मिनट के अंदर।
ये भी पढ़े: Trending Business Idea: 10 हजार पूँजी, सुबह 3 घंटे काम, और रोज कमाओ 3,000 से ज्यादा
कैसे शुरू करे इस बिजनेस को?
इस Insurance Business को शुरू करना बहुत ही आसान है। आपको बस “Insurance Dekho” वेबसाइट पर जाना है और तीन सिंपल स्टेप्स मैं इसको Register कर लेना है। रजिस्टर करने के बाद आप POSP Insurance Agent बन जाएँगे। बस आपको Insurance बेचना है और पैसे कमाने है।
इन्शुरन्स देखो मैं कई प्रकार का Insurance Category हैं जैसे की Health Insurance, Travel Insurance, Pet Insurance, Bike Insurance, Car Insurance और भी कई प्रकार के इन्शुरन्स उपलब्ध है।
आज के समय मैं हर कोई Insurance लेना चाहता है चाहे वह हेल्थ इन्शुरन्स हो या बाइक इन्शुरन्स। यही वजह है की आप इस बिजनेस को आसानी से कर सकते हैं और महीने का अच्छा इनकम बना सकते है।
इन्शुरन्स का बिजनेस क्यों करना चाहिए?
- पहले के समय इन्शुरन्स को बेचने के लिए हर घर मैं घूम-घूम कर बेचना पड़ता था। लेकिन, आज के समय यह डिजिटल (Digital) हो गया है, जिस वजह से हमें कही जाने की जरुरत नहीं होती हैं।
- इन्शुरन्स का काम जॉब करते हुए या कॉलेज की पढ़ाई के दौरान भी कर सकते है।
- अगर आपकी आयु 18 वर्ष हो गई है तो आप इन्शुरन्स का काम कर सकते है।
- इस बिजनेस मैं Zero Investment और High Return हैं।
- डिजिटल इन्शुरन्स होने के कारण, अब किसी प्रकार का Paper Work नहीं करना होता है, जिससे Insurance का काम करना ओर भी आसान हो गया हैं।
ये कुछ कारण हैं, जिस वजह से हमें इन्शुरन्स का बिजनेस करना चाहिए। ये आपको पैसे कमाने की Freedom देता हैं। जितना ज्यादा आप Insurance Sale करेंगे, उतना ज्यादा आप पैसा कमा पायेंगे। इसलिए, अगर आप Zero Investment High Return Business Idea की तलाश कर रहे है तो इससे अच्छा बिजनेस आईडिया नहीं हो सकता हैं।
ये भी पढ़े: Small Startup Business Idea – अब तक का सबसे तूफानी बिजनेस आईडिया, लाखों की कमाई करे [2023]
इन्शुरन्स देखो से पैसा कैसे कमाए?
Insurance Dekho से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको “POSP Agent” बनना होता है। इसमें एजेंट कैसे बनना हैं, वह मैं आगे बताने वाला हूँ। एजेंट बनने के बाद आपको इन्शुरन्स पॉलिसी बेचना होता है। अगर कोई Insurance लेना चाहता है तो आपको बस उस इन्शुरन्स का लिंक उसे भेजना है और उस लिंक से Join करते ही आपका इस Insurance सेल को गया। अब आपको उसका commission मिल जाएगा और इस तरह बिना कही जाए, आपने पैसा कमा लिया।
इन्शुरन्स देखो मैं आपको Instant Payout मिलता हैं वह भी बिना किसी पेपर वर्क के। तो अगर आप चाहते है घर बैठे बिना एक पैसा लगाए पैसा कमाना, तो Insurance Dekho को आप Join कर सकते हैं।
Insurance Dekho मैं POSP Agent कैसे बनते है?
Insurance Dekho मैं POSP एजेंट बनना बहुत ही आसान हैं। आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करके Insurance देखो के एजेंट बन सकते हैं।
- सबसे पहले आपको “Insurance Dekho” के Official Website पर जाना है जो की https://www.insurancedekho.com/ हैं।
- उसके बाद आपको “Become POSP Agent” पर क्लिक करना है, जो सबसे ऊपर Right Side मैं हैं।

- अब आपको “Join Us Now” पर क्लिक करना हैं।

- Join Us Now पर क्लिक करने के बाद आपको अकाउंट बना लेना है।
- अकाउंट बनाने के बाद आपको KYC Document Verification करना है।
- जब आपका KYC verification done हो जाएगा, तब आपको इन्शुरन्स देखो के तरफ से फ्री ट्रेनिंग दिया जाएगा, ताकि आपको इन्शुरन्स के बारे पता चल सके। अगर आप इस field मैं कभी भी काम नहीं किए है तो आपको सारी जारकारी ट्रेनिंग मैं मिल जायेगी।
- पूरा process होने मैं 4 से 5 दिन लग जाता हैं और उसके बाद आप Insurance Dekho के official Agent बन जाते हैं। अब Insurance Policy सेल कीजिए और पैसा कमाए।
Note: अगर आप Insurance Dekho के बारे मैं और जानकारी लेना चाहते है तो आप इसके लिए यूट्यूब पर सर्च कर सकते हैं. आपको बहुत सारी Positive Feedback मिल जाएगी।
निष्कर्ष
आशा करता हूँ की आपको Zero Investment High Return Business Idea पसंद आया होगा। अगर आप कॉलेज स्टूडेंट हैं या ऑफिस मैं जॉब करते है तो आप इसे पार्ट टाइम के लिए कर सकते है और अच्छा इनकम कमा सकते है। भारत मैं ऐसे बहुत सरे लोग है जो Insurance Dekho company को Join करके, महीने का अच्छा खासा कमाई कर रहे है। आप भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
अगर इस बिजनेस से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो आप मुझे निचे कमेंट बॉक्स मैं पूछ सकते हैं। Zero Investment High Return Business Idea को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले, जिससे उनको भी इस बिजनेस के बारे मैं पता चल सके।